UP Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने शनिवार को जौनपुर जिले की मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार सुषमा पटेल के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा नेताओं के अखिलेश यादव पर लगाए जा रहे परिवारवाद के आरोप पर डिंपल यादव ने पटलवार किया. उन्होंने कहा कि 'हमें गर्व है अपने परिवार पर, हमें गर्व है समाजवादी परिवार और अपने गठबंधन के साथियों पर, जो मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और उत्तर प्रदेश में एक नया इतिहास रचने जा रहे हैं.'
डिंपल यादव ने कोरोना काल की याद दिलाते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ ने सफेद झूठ बोला कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं हुई, दरअसल जिन लोगों ने अपनों को खोया, उनके दुख-दर्द को बिना परिवार वाले लोग क्या समझेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सबकी उम्मीदें, सबके सपने गड्ढे में डाल दिए लेकिन मुझे खुशी इस बात की है कि हम सब लोग साथ होकर उत्तर प्रदेश को उन्नति की ओर ले जायेंगे, राज्य में नया सूरज उगने वाला है.
सीएम योगी के गर्मी निकालने वाले बयान पर डिंपल यादव ने कसा तंज
सीएम योगी के गर्मी निकालने वाले बयान पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव की पत्नी ने कहा कि गर्मी निकालने वालों को ये पता ही नहीं चला कि मौसम बदल गया है. आप सबके तेवर देखकर लग रहा है कि अब भाजपा वालों को कोल्ड स्टोरेज में डालना पड़ेगा. युवाओं के रोजगार, प्रतियोगी परीक्षार्थियों की परीक्षा निरस्त होने जैसे मुद्दे उठाकर उन्होंने कहा कि क्या कोई भी उपयोगी मुख्यमंत्री ऐसा करेगा. डिंपल यादव ने सुषमा पटेल को अपनी छोटी बहन बताते हुए उन्हें भारी मतों से चुनाव जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि सुषमा पटेल मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र की बहू हैं और 2017 में उन्होंने इसी क्षेत्र से बसपा के निशान पर चुनाव जीता था, लेकिन पिछले वर्ष वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गईं.
जया बच्चन ने खुद को बताया बड़ी बहू
वहीं जया बच्चन ने अपने संबोधन में खुद को बड़ी बहू और डिंपल यादव को प्रदेश की छोटी बहू बताते हुए कहा कि यहां तीन-तीन भाभियां मौजूद हैं और यह हमारा हक बनता है कि आप सब देवरों से मांग करें कि भारी बहुमत से चुनाव जिताकर सपा की सरकार बनाएं. भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए जया बच्चन ने कहा कि उत्तर प्रदेश और केंद्र में जो सरकारें हैं वे अपनी कमियां दूसरों पर थोप देते हैं और यह कमजोर लोगों की आदत होती है.
सीएम योगी ढोंग रचा रहे हैं: जया बच्चन
जया बच्चन ने कहा कि जो कमजोर लोग होते हैं, वे अपनी कमजोरी को छिपाने के लिए दूसरों पर अंगुली उठाते हैं और पिछले पांच साल से यूपी में यही होता आ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कमजोर लोग फिर सत्ता में आ गए तो बाकी पार्टियों को गालियां देंगे. उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री महिलाओं की तकलीफ कैसे समझेंगे, सब त्याग करके बैठे हैं, उल्टा समाजवादियों को कहते हैं कि ये परिवारवादी लोग हैं, अरे, आपको परिवार से क्या मतलब, आप तो सब छोड़ चुके हैं, बैठे हुए हैं चोंगा पहनकर और ढोंग रचा रहे हैं.
जया बच्चन ने अखिलेश यादव पर सुनाई कविता
जया बच्चन ने आगे कहा कि आपको कभी इस प्रदेश के लोग माफ नहीं करेंगे, आप भगवा वस्त्र पहनकर इतनी गलत और घिनौनी बात करते हैं, दूसरों पर अंगुली उठाते हैं. आप सांसारिक भोग को छोड़ चुके हैं तो क्यों आए हैं यहां भोग करने के लिए. यह ढोंग नहीं चलेगा, उत्तर प्रदेश इसको सहन नहीं करेगा और आज के युवा बिल्कुल सहन नहीं करेंगे. ही सपा सांसद जया बच्चन ने अखिलेश यादव की सराहना करते हुए 'अखिलेश की अक्ल' शीर्षक से एक कविता भी सुनाई, जिसमें उनके कामों की सराहना की गई है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022 5th Phase Voting Live: यूपी चुनाव के 5वें चरण में दोपहर 1 बजे तक हुआ 34 फीसदी मतदान
UP Election 2022: बस्ती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया बड़ा वादा, यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए कही यह बात