UP Election 2022: किस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव? मुलायम सिंह का जिक्र करते हुए सपा प्रमुख ने दिया जवाब
UP Elections: अखिलेश यादव ने कहा कि याद कीजिये, नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ना जाने कितने क्षेत्रों से चुनाव लड़े. समाजवादी पार्टी जहां से कह दे कि मैं वहां से चुनाव लड़ लूंगा.
UP Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि जहां से हमारी पार्टी कहेगी हम वहां से चुनाव लड़ेंगे. याद कीजिये, नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ना जाने कितने क्षेत्रों से चुनाव लड़े. समाजवादी पार्टी जहां से कह दे कि मैं वहां से चुनाव लड़ लूंगा.
अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे किसानों की आय भाजपा के लोग दुगनी नहीं कर पाए थे, जो वादा किया. लेकिन अब एक भी भाषण में भाजपा के लोग यह बात नहीं कह रहे हैं. जिन कानूनों से किसान की खेती बर्बाद हो जाती, उनके हाथ से उनकी जमीन निकल जाती. उन्होंने कहा कि मजबूरी में उत्तर प्रदेश का चुनाव देखते हुए भाजपा ने कानून वापस किए.
इस सरकार ने कोल जनरेशन पर कोई ध्यान नहीं दिया- अखिलेश यादव
सपा प्रमुख ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने कोल जनरेशन पर कोई ध्यान नहीं दिया. नेताजी के समय में एक पॉलिसी आई थी जिसके तहत बड़े पैमाने पर इन्वेस्टमेंट हुआ था, कोल जनरेशन के प्लांट लगे थे, इस सरकार की नाकामी की वजह से कॉल जनरेशन आगे नहीं बढ़ पाया. उन्होंने कहा कि हमारे बाबा मुख्यमंत्री यह नहीं जानते होंगे कि कितनी किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइन उत्तर प्रदेश में बिछी होगी.
अखिलेश यादव ने दावा किया कि एडीआर रिपोर्ट आई है जिसमें सबसे ज्यादा दागी विधायक भारतीय जनता पार्टी में हैं. भाजपा ने देश में पहली बार इतिहास बनाने का काम किया है, जिस मुख्यमंत्री पर तमाम धाराएं लगी हो उसको मुख्यमंत्री बना दिया. उन्होंने कहा कि अभी मैंने मुख्यमंत्री का भाषण सुना स्मार्टफोन और टेबलेट पर. उन्होंने कहा लाखों नौकरियां दे दी है. तभी मैंने टीवी पर विज्ञापन देखा. उसमें दो करोड़ MSME में रोजगार देने का दावा है. इससे बड़ा कोई झूठ नहीं.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले BJP को लगा बड़ा झटका, ये विधायक हुईं सपा में शामिल