UP Election 2022: उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) के मद्देनजर तमाम राजनीतिक पार्टिया पूरे जोरो-शोरो के साथ तैयारियों में जुटी हुई हैं. सभी पार्टियों के बड़े-बड़े नेता इन दिनों रैलियां निकाल रहे हैं और जनता से चुनावी वादे भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) 8वें चरण की विजय यात्रा मैनपुरी से शुरू कर रहे हैं.


समाजवादी पार्टी का विजय रथ आज मैनपुरी से एटा जाएगा


आज समाजवादी पार्टी का विजय रथ मैनपुरी से एटा जाएगा. इस दौरान अखिलेश यादव कई जगहों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के मुताबिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सुबह 11 बजे मैनपुरी के क्रिश्चियन मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने जानकारी दी थी कि इस दौरान तकरीबन 10 हजार लोगों के मैदान में पहुंचने की उम्मीद है.  इसके बाद अखिलेश विजय रथ पर सवार होकर एटा के लिए रवाना हो जाएंगे.


एटा में सैनिक पड़ाव में जनता को करेंगे संबोधित


एटा में अखिलेश यादव शहर के सैनिक पड़ाव में जनसभा को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि इसी मैदान पर 12 दिसंबर को बीजेपी ने भी बूथ अध्यक्ष सम्मेलन का आयोजन किया था. वहीं इससे पहले अखिलेश यादव ने कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में समाजवादी विजय यात्रा निकाली थी. बता दें कि सपा प्रमुख द्वारा 12 अक्टूबर को विजय रथ यात्रा की शुरुआत लखनऊ से की गई थी. दरअसल आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव का रथ यात्रा के जरिए सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने का लक्ष्य है.


ये भी पढ़ें


Delhi News: 6 दिन से लापता गृह राज्यमंत्री टेनी पर संसद गर्म, इस्तीफे की मांग को लेकर आज विपक्ष निकलेगा मार्च


Bihar Weather Update: ठंड से ठिठुरे पटना के लोग, गया में 4.1 डिग्री तक पहुंचा तापमान, इन जिलों में दिखेगा शीतलहर का प्रकोप