UP Assembly Election 2022: अलीगढ़ में आज देश के गृह मंत्री अमित शाह ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. यह जनसभा ताला नगरी क्षेत्र स्थित मैदान में रखी गई थी. जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कल्याण सिंह ने राम जन्म भूमि के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी की बलि चढ़ा दी. गृह मंत्री ने इस दौरान सपा पर जमकर निशाना साधा.
गृह मंत्री ने कहा, 'राम जन्मभूमि आंदोलन को लेकर रथ यात्रा निकली गई थी. उस पर समाजवादी पार्टी ने गोली चलाई थी और राम मंदिर बनाने काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. उत्तर प्रदेश में जातिवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और क्षेत्रवाद से सपा बसपा, बुआ बबुआ इन लोगों का राज रहा. क्या ये उत्तर प्रदेश का भला कर सकते हैं? उत्तर प्रदेश में गुंडई समाप्त कर सकते हैं? गरीबों के घर में डेढ़ साल तक मुफ्त में अनाज, सभी माताओं के लिए शौचालय बनवा सकते हैं? क्या गरीब को घर दे सकते हैं? क्या 5 लाख तक की सारी दवाइयों का खर्चा या इलाज मुफ्त में दे सकते हैं. यह सब देने का साहस अगर किसी में है तो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में है और उन्होंने यह करके दिखाया है. यह भीड़ देखकर मैं कहता हूं कि इस बार बीजेपी की सरकार बनेगी.'
गृह मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना
गृह मंत्री ने कहा, 'सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश को माफियाओं के शासन से मुक्त करने का काम किया है. उनके शासन में हर गुनाह में कटौती आई है. बुआ बबुआ कश्मीर से धारा 370 हटाने का विरोध कर रहे थे. नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को 5 अगस्त 2019 को उखाड़ कर फेंक दिया और आज कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा बना दिया. देश में आतंकवाद था, उनके खिलाफ कोई बोलता नहीं था, हिम्मत नहीं थी. सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों का सफाया करने का काम किया.'
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले सपा को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए ये नेता