UP Election 2022: सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने चुनाव लड़ने को लेकर किया बड़ा फैसला, बेटे के लिए टिकट के आरोपों का भी दिया जवाब
Election 2022: सांसद जोशी ने मंगलवार को यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की. हालांकि बेटे के लिए टिकट मांगे जाने की बात को लेकर उन्होंने इनकार किया है और इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में चुनावी राजनीति गरमायी हुई है. इस बीच टिकट को लेकर हर पार्टी में उथल पुथल मची हुई है. भारतीय जनता पार्टी में भी टिकटों को लेकर बैठकों का दौर जारी है. इस बीच इलाहाबाद से बीजेपी लोकसभा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अपने बेटे मयंक जोशी को टिकट दिए जाने को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वह अपने बेटे को टिकट दिलाने का प्रयास नहीं कर रही हैं बल्कि यह यह उनके बेटे का अधिकार है. साथ ही उन्होंने कहा कि आगे वह कोई भी चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं.
जिस सीट जीतीं सांसद जोशी वहीं से उनके बेटे चाहते हैं टिकट
बता दें कि सांसद जोशी ने मंगलवार को यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की. हालांकि बेटे के लिए टिकट मांगे जाने की बात को लेकर उन्होंने इनकार किया है और इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया. माना जा रहा है कि रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी पेश कर रहे हैं. बता दें कि इस सीट पर 2017 विधानसभा चुनाव में खुद रीती बहुगुणा जोशी ने ही जीत दर्ज की थी. बाद में लोकसभा चुवान 2019 में उन्होंने इलाहाबाद से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज करने के बाद विधायक पद से स्तीफा दे दिया.
आगे चुनाव लड़ने का नहीं है इरादा- सांसद जोशी
बेटे के टिकट मांगे जाने पर रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि मैं उसके लिए टिकट नहीं मांग रही हैं बल्कि यह इसका अधिकार है. धर्मेंद्र प्रधान से अपनी मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ स्थानीय मुद्दों को लेकर उनसे मिली थीं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह पहले भी कह चुकी हैं कि आगे वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगीं, यहां तक कि अब वह कोई चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं.
यह भी पढ़ें-