UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) और निषाद पार्टी (Nishad Party) में बात बन गई है. धर्मेंद्र प्रधान ने आज संजय निषाद से मुलाकात की. इसके बाद दोनों पार्टियों ने साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि यूपी चुनाव के लिए बीजेपी और निषाद पार्टी का औपचारिक गठबंधन हो गया है. अपना दल भी बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा.


केंद्रीय शिक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा प्रभारी बनाए गए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव काफी अहम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जनता को भरोसा है. 2022 के चुनाव में बीजेपी सफल होगी. उन्होंने कहा कि पिछले 3 दिन से उत्तर प्रदेश में हूं. आज एक सुखद संयोग है. निषाद पार्टी के साथ बीजेपी का गठबंधन है. 2022 में हम मिलकर ताकत के साथ लड़ेंगे और इसकी घोषणा दोनों पार्टी के नेताओं ने किया है. अपना दल भी हमारे साथ जुड़ा हुआ है.


बीजेपी 2022 के चुनाव में हर समाज को गहराई से साथ लेने में सफल होगी- प्रधान


धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मेरा विश्वास है कि बीजेपी 2022 के चुनाव में हर समाज को गहराई से साथ लेने में सफल होगी. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पहले से ही संजय निषाद हम सब मिलकर चुनाव लड़ते हैं, एनडीए का हिस्सा हैं. 2022 में फिर से मिलकर पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में संजय निषाद के नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे और मिलकर चुनाव लड़ेंगे.



यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: संजय निषाद का बड़ा बयान, कहा- BJP से विलय नहीं करेंगे, अपने सिंबल पर लड़ेंगे चुनाव


Varun Gandhi का बड़ा बयान- किसानों का दूंगा साथ, अन्याय के खिलाफ हमेशा उठाता हूं आवाज