UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में मतदान के बीच अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से की ये अपील, जानें क्या कहा?
UP Election Assembly 2022: उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में पहले चरण का मतदान जारी है. इस बीच अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से अपील की है.
![UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में मतदान के बीच अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से की ये अपील, जानें क्या कहा? UP Election 2022 Amidst voting in Uttar Pradesh, Akhilesh Yadav has appealed to the Election Commission regarding EVM machines UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में मतदान के बीच अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से की ये अपील, जानें क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/10/6ede44fb2a670a98c1308d33c4c142c8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. इसी बीच समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से अपील की है. उन्होंने कहा है, "चुनाव आयोग से अपील है और साथ ही ये अपेक्षा है कि जहां भी ईवीएम खराब होने या जानबूझकर मतदान धीमे कराए जाने के आरोप लग रहे हैं, उन मतदान केंद्रों पर वो तत्काल यथोचित कार्रवाई करे." अखिलेश यादव ने आगे कहा कि सुचारू और निष्पक्ष मतदान चुनाव आयोग की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है.
बदली जा रही हैं मशीनें
ईवीएम मशीनों में आ रहीं खराबी की खबरों के बीच अतिरिक्त मुख्य चुनाव आयोग अधिकारी बीडी राम तिवारी ने कहा है कि जो भी शिकायतें आ रही हैं उन्हें संज्ञान में लिया जा रहा है. कई केंद्रों पर मशीन रुकने की भी शिकायतें आईं थी, जिसके बाद मशीनों को बदला गया. सभी जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. कोई भी घटना सामने नहीं आई है.
आगरा में भी आईं शिकायतें
वहीं आगरा के जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की सभी नौ विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहे हैं. ईवीएम मशीनों को लेकर शिकायतें आईं थी, जिन्हें ठीक कर दिया गया है. पुलिस की टीमें सभी मतदान केंद्रों पर तैनात हैं. सभी शिकायतों पर नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)