UP Assembly Election 2022: यूपी के बहराइच में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कैसरगंज विधानसभा में चुनावी सभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये जमीं वीर राजा सुहेलदेव महराज की है. अमित शाह ने सुहेलदेव भारत के गौरव के लिए जाने जाते हैं. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पांच साल में योगी जी ने चुन चुन के माफियों के खिलाफ कार्यवाही की है. वहीं, अखिलेश यादव ने फुलटॉस गेंद डाली है, आपको गेद को बाउंड्री के पार भेजना है. उन्होंने सपा सरकार पर निशाना सधते हुए कहा कि सपा सरकार में हजारों हत्या अपराध बेलगाम था. योगी जी के शासन में माफिया नहीं, बजरंज बली दिखाई पड़ते हैं. सपा सरकार से 70 प्रतिशत कम अपराध योगी सरकार में हुआ है.


यूपी के बहराइच के सदर सीट के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी को जमकर आड़े हाथों लिया. सपा पर करारा वार करते हुए अमित शाह ने कहा कि सपा फिर से एक बार जातिवाद का जहर घोलने आई है. वो फूट डालो और राज करो की नीति पर विश्वास करते हैं. हम सबका साथ सबका विश्वास पर विश्वास करते हैं.


विपक्ष पर जमकर साधा निशाना


वहीं गृह मंत्री ने विपक्ष पर करारा वार करते हुए कहा कि पहले सपा शासन में कट्टे और तमंचे के छर्रे बनाते थे. लेकिन यूपी में अब गोला बन रहा है. अब यह पाकिस्तान में जाकर गिरेगा. वहीं, तीन तलाक के मुद्दे पर अखिलेश यादव के ऊपर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा कि अखिलेश बाबू आपके पेट में मिर्ची क्यों होती है, आपको किसको तलाक देना है.


ये भी पढ़ें-