Amit Shah in Greater Noida: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होगा. सभी राजनीतिक दल फिलहाल प्रचार में जुटे हैं. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पश्चिमी यूपी के दौरे पर हैं. इसी क्रम में अमित शाह ने गुरुवार को अमित शाह ग्रेटर नोएडा पहुंचे. यहां पर उन्होंने तुगलपूर गांव में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में डोर-टू-डोर संपर्क किया और बाद में शारदा यूनिविर्सटी में प्रभावी मतदाता सम्मेलन को संबोधित किया.


इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रदेश के लिए विकास कार्य, कोविड मैनेजमेंट की तारीफ की. दूसरी तरफ अमित शाह ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में गुंडों का राज था. अखिलेश अपनी सरकार में मुफ्त बिजली नहीं दे पाए, अब हवाई वादे कर रहे हैं.


बीजेपी की सरकार बाहुबलियों पर गिराती है गाज
शारदा विश्वविद्यालय में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ये चुनाव उत्तरप्रदेश के भविष्य तय करने का चुनाव है. 20 साल तक माफिया राज चलता था. आज आजम खान, मुख्तार सभी जेल में हैं. अमित शाह ने कहा कि जब बीजेपी की सरकार में बाहुबलियों पर कानून की गाज गिरती है. तो अखिलेश यादव के पेट में दर्द क्यों होता है. योगी ने उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक कर दी. जो अखिलेश यादव अपने शासन में बिजली तक नहीं दे पाए वो आज मुफ्त बिजली देने की बात कर रहे हैं. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के 1.41 करोड़ गरीब परिवारों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन देने का काम किया है. पहले बिजली नहीं आती थी, अब 24 घंटे मिल रही है.


उत्तर प्रदेश में तेजी से हो रहा है बदलाव
अमित शाह ने कहा कि पश्चिमी यूपी में ढेर सारे विकास के काम किए गए हैं. ग्रेटर नोएडा में एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट के साथ फिल्म सिटी, आईटी हब, डेटा सेंटर, अपैरल पार्क, टॉय सिटी भी बन रहा हैं. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ पश्चिमी यूपी की सूची पढ़ रहे हैं. अखिलेश यादव ने अगर इसका दसवां हिस्सा भी किया है, तो कल जवाब दे दें. उन्होंने कहा कि जो लोग रोज कमाकर खाते हैं, उनको पिछले दो साल से पांच किलों अनाज मुफ्त दे रहे हैं. यूपी में 15 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना में 21 लाख लोगों को मकान दिलाने का काम किया गया.


यूपी में अभी बहुत कुछ करना बाकी है
अमित शाह ने कहा कि 2019 में यूपी की जनता बहुत प्यार व समर्थन दिया. 2022 में फिर कहने आया हूं. यूपी बदल रहा है, युवा आगे बढ़ रहा है. किसानों के मसले धीरे-धीरे हल हो रहे हैं. यूपी में अभी बहुत कुछ करना बाकी है. सपा-बसपा ने यूपी को गड्ढों में डालते थे. कहा कि उन्होंने जातिवाद के आधार पर सरकार चलाई. एक पार्टी एक जाति का काम करती थी, दूसरी पार्टी दूसरे जाति का काम करती थी. जो पार्टी को लोकतांत्रिक ढंग से नहीं चला सकते है, वह यूपी को क्या चलाएंगे.


 यह भी पढ़ें:


UP Weather Report: यूपी में जनवरी के अंत तक जारी रहेगा 'कोल्ड डे', कोहरे और ठंड से नहीं मिलेगी आजादी


UP Election 2022: आज मेरठ में होंगे अखिलेश यादव, जयंत चौधरी और योगी आदित्यनाथ, जानिए क्या है इन नेताओं का कार्यक्रम