UP Election 2022: मुलायम सिंह यादव के करहल में प्रचार करने पर अमित शाह का तंज, कहा- इतनी आयु में नेताजी...
UP Election: अमित शाह ने कहा, "केवल एक सीट 300 सीटों का काम कर सकती है, करहल में 'कमल' को जीत दिलाएं और राज्य में सपा का सफाया हो जाएगा."
UP Assembly Election 2022: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चुनाव क्षेत्र और समाजवादी पार्टी के गढ़ करहल में प्रचार करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने प्रचार के लिए वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव को लाने पर व्यंगात्मक लहजे में कहा कि 'आगाज ऐसा है तो अंजाम क्या होगा.' शाह ने कहा, "मैंने अखिलेश (यादव) को टीवी पर यह कहते सुना था कि वह यहां नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सीधे 10 मार्च (चुनाव परिणाम के दिन) को आएंगे, लेकिन वह छठे दिन ही आ गए और कड़ी धूप में, इतनी आयु में नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को भी मैदान में उतरना पड़ा है. अब बताओ 'आगाज ऐसा है तो अंजाम क्या होगा?' क्या कमल नहीं जीतेगा?'
करहल से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को मैदान में उतारा है. अमित शाह ने कहा, "केवल एक सीट 300 सीटों का काम कर सकती है, करहल में 'कमल' को जीत दिलाएं और राज्य में सपा का सफाया हो जाएगा." बघेल के बारे में बोलते हुए अमित शाह ने कहा, "वह केंद्र सरकार में मंत्री हैं और उनके पास एक अच्छा विभाग भी है. वह बघेल जातियों के एक बड़े नेता हैं, जब वे बीजेपी में शामिल हुए तो उन्होंने सत्ता छोड़कर ऐसा किया. हमने उन्हें ओबीसी मोर्चा का अध्यक्ष बनाया, उन्होंने चुनाव लड़ा और जीत गए, मोदी जी ने उन्हें मंत्री बनाया और उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने की कोई आवश्यकता नहीं थी.'' शाह ने कहा, "उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि यूपी फिर से माफिया और गुंडों के हाथ में जाए. और इसलिए बघेल यहां से चुनाव लड़ने आए. वह यूपी की भलाई के लिए आए हैं. उन्हें भारी अंतर जिताना हैं.''
करहल में तीसरे चरण में 20 फरवरी को चुनाव हैं
पड़ोसी जिले फिरोजाबाद में एक अन्य चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी पहले दो चरणों में हार रही है और अखिलेश यादव 'पैसा इकट्ठा करो और छुट्टी पर जाओ' के 'मंत्र' का पालन करते हैं जबकि बीजेपी धन इकट्ठा करती है और लोगों के कल्याण में इसका इस्तेमाल करती है. करहल में तीसरे चरण में 20 फरवरी को चुनाव हैं.
यह भी पढ़ें:
Noida News: नोएडा के स्पा सेंटर में लगी आग, महिला कर्मचारी समेत दो लोगों की जलकर हुई मौत