UP Election 2022: अमित शाह बोले- अगर ऐसा नहीं होता तो 2014, 2017 और 2019 में जीत संभव नहीं थी
UP Elections: अमित शाह ने कहा, ''बाबूजी (कल्याण सिंह) अगर मेरा मार्गदर्शन नहीं करते तो 2014 (लोकसभा), 2017 (विधानसभा) और 2019 (लोकसभा) की विजय संभव ही नहीं थी.''
UP Assembly Election 2022: केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सपा और बसपा जातिवादी और परिवारवादी पार्टियां हैं और ये लोगों का भला नहीं कर सकती हैं. रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के बारह पत्थर मैदान और बुंदेलखंड के जीआईसी ग्राउंड, उरई (जालौन) में जनविश्वास यात्रा की जनसभाओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने यह बात कही.
अमित शाह ने कहा, ''बहन जी (मायावती) आती हैं तो वह एक जाति का काम करती हैं और अखिलेश आते हैं तो वह दूसरी जाति का काम करते हैं लेकिन मोदी जी आते हैं, योगी जी आते हैं तो सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास होता है.'' उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड के विकास के लिए ढेर सारी योजनाओं को लागू किया है. बीजेपी नेता ने कहा, ''अभी अखिलेश बाबू बहुत गुस्सा हैं, इसके दो कारण हैं, एक तो मोदी जी ने तीन तलाक समाप्त कर दिया, दूसरा राममंदिर बन रहा है.'' उन्होंने कहा, ''अखिलेश बाबू विरोध कर रहे हैं, अखिलेश बाबू तीन तलाक से आपका क्या लेना-देना है. हमारे नेता नरेंद्र मोदी ने तो मुस्लिम महिलाओं को न्याय देने का कार्य किया है.''
कल्याण सिंह ने यूपी के अंदर सुशासन की बात की- अमित शाह
पूर्व बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ''कारसेवकों पर गोली किसने चलवाई थी, कल्याण सिंह की सरकार किसने गिराई थी? उनको (सपा प्रमुख) कैसे पसंद आएगा कि मंदिर बने, वह तो शेखचिल्ली के सपने देख रहे हैं कि हमें यूपी की जनता चुन देगी और हम राम जन्मभूमि का निर्माण बंद करा देंगे. अखिलेश बाबू, जितना जोर लगाना है, लगा लीजिए, रामलला के मंदिर के काम को कोई नहीं रोक सकता.'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को तीन सौ से अधिक सीटें दिलाने का नारा देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कासगंज में उत्तर प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को याद किया. सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शाह ने कहा, ''पार्टी ने यहां मेरे ढेर सारे फोटो बाबूजी (कल्याण सिंह) के साथ लगाए हैं, बाबूजी अगर मेरा मार्गदर्शन नहीं करते तो 2014 (लोकसभा), 2017 (विधानसभा) और 2019 (लोकसभा) की विजय संभव ही नहीं थी.''
बीजेपी ने 2017 के चुनाव में सहयोगियों के साथ मिलकर विधानसभा की 403 सीटों में से 325 सीटों पर जीती थीं जबकि लोकसभा में भी दोनों बार बीजेपी ने भारी जीत हासिल की. शाह ने जोर देकर कहा, ''यह कल्याण सिंह ही थे जिन्होंने पहली बार यूपी के अंदर सुशासन की बात की.''
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)