UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने रैली और कार्यक्रमों का सिलसिला तेज कर दिया है. इस कड़ी में शुक्रवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लखनऊ के रमाबाई मैदान में बीजेपी और सहयोगी दल निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) की साझा 'सरकार बनाओ, अधिकार पाओ रैली' को संबोधित करेंगे.


बीजेपी मुख्यालय से गुरुवार को जारी बयान के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को लखनऊ के रमाबाई रैली स्थल में दोपहर एक बजे रैली को संबोधित करेंगे. रैली के बारे में जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि रैली को शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह उपमुख्यमंत्री द्वय केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे.


बीजेपी ने निषाद पार्टी से गठबंधन किया है
गौरतलब है कि बीजेपी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए निषाद पार्टी से गठबंधन किया है. निषाद पार्टी से बीजेपी का 2019 के लोकसभा चुनाव से गठबंधन चल रहा है. एक अन्य जानकारी के अनुसार अमित शाह शुक्रवार को शाम पांच बजे राजकीय पॉलिटेक्निक कैंपस में सहकार भारतीय के सातवें राष्‍ट्रीय अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. शाह मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के साथ इस सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगे.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: समाजवादी पार्टी की खोई हुई जमीन तलाशने रायबरेली पहुंच रहे हैं अखिलेश यादव, जानिए वहां कितनी मजबूत है सपा


UP Election 2022: बीजेपी को हराने के लिए समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने कितने दलों से मिलाया है हाथ, यहां जानिए