UP Assembly Election 2022: अमरोहा में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने वोट डाला. इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट करने की अपील भी की. मोहम्मद शमी ने लोगों से अपील करते हुए कहा, 'लोगों से मेरी अपील है कि बाहर आकर वोट करें.'
यूपी में दूसरे दौर में 9 जिलों की 55 सीटों पर, उत्तराखण्ड की 70 सीटों पर और गोवा की 40 सीटों के लिए वोट डाले गए हैं. वोटिंग अभी-अभी खत्म हो गई है. यूपी में दूसरे दौर में शाम पांच बजे तक 60% से ज्यादा मतदान हुआ वहीं उत्तराखंड में भी करीब 60% वोटिंग हुई है.
यूपी के इन 9 जिलों में हो रहा चुनाव
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में राज्य के नौ जिलों- सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान किया जा रहा है. इस चरण के मतदान में 2.02 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. दूसरे चरण में 55 सीटों पर मतदान के लिए 6,860 निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों सहित करीब 60 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जबकि केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 800 कंपनियां भी शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने में सहयोग कर रहे हैं. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
चुनाव के लिए बनाए गए 12,538 मतदान केंद्र
दूसरे चरण के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने कुल 12,538 मतदान केंद्र बनाए हैं. राज्य पुलिस ने बताया कि उसे केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की 794.1 कंपनियां मिली हैं जिनमें से 733 को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है, जबकि तीन कंपनियां ईवीएम की सुरक्षा में और 10 की तैनाती स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा में की गई है.