UP Election 2022: योगी के मंत्री की प्रियंका गांधी को सलाह, सोशल मीडिया छोड़कर धरातल पर देखें
UP Assembly Election 2022: योगी सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को सोशल मीडिया छोड़कर धरातल पर देखने की अपील की है.
Anil Rajbhar on Priyanka Gandhi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री अनिल राजभर ने कांग्रेस (Congress) महासचिव और उत्तर प्रदेश मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है उन्होंने प्रियंका गांधी को प्रदेश में कानून-व्यवस्था के मसले पर बहस की चुनौती दी. राजभर ने कहा कि प्रियंका को सोशल मीडिया से बाहर निकल कर धरातल पर देखना चाहिए.
राजभर ने बलिया में जिला मुख्यालय पर रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में राज्य की कानून व्यवस्था बेहतर होने का दावा करते हुए कहा, ‘‘योगी सरकार ने माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की है, इस कारण आज उत्तर प्रदेश के लोग राहत महसूस कर रहे हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘प्रियंका गांधी सोशल मीडिया व ट्विटर पर ही सक्रिय रहती हैं, उन्हें सोशल मीडिया से बाहर निकल कर धरातल पर देखना चाहिए.’’ राजभर ने किसानों के आंदोलन को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा और आरोप लगाया है कि किसान आंदोलन के जरिये विपक्षी दल देश की छवि को विश्व में खराब कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वैमनस्यता के कारण विपक्षी दल के नेताओं को न तो देश के प्रतिष्ठा की कोई परवाह रह गई है और न ही उन्हें देश के संविधान व संसद की गरिमा से कोई मतलब रह गया है.
ये भी पढ़ें: