Anil Rajbhar Target Mayawati: बसपा सुप्रीमो मायावती के ट्वीट पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा की मायावती को यूपी की जनता ने 4 बार मौका दिया. उनके बारे में जानने के लिए अब कुछ बचा नहीं है. वो अच्छी तरह जानती हैं कि सोशल मीडिया पर राजनीति करना फैशन का हिस्सा बन गया है और मायवती सिर्फ सोशल मीडिया पर ही राजनीति करती हैं. उनको जनता के बीच, धरातल पर जाना नहीं होता है. अनिल राजभर ने कहा की हम जो 2017 से मजबूत सरकार, अधिक सीटों की बात कर रहे उसके पीछे आधार दलित वर्ग का बड़ा हिस्सा होगा.


बसपा अस्तित्व बचाने की कर रही है कोशिश
अनिल राजभर ने कहा कि मायावती बसपा का अस्तित्व बचाने की कोशिश कर रही हैं. कभी जनता, दलित के बीच जाकर पूछें कि वो क्या सोचता है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने देश मे 80 करोड़ लोगों को राशन दिया, इससे यूपी में सर्वाधिक दलित लाभान्वित हुआ. ये 2022 में अस्तित्व बचा लें बड़ी बात होगी, इनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक चुकी है. मालूम हो कि मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि 'यूपी में भाजपा, सपा, कांग्रेस आदि के द्वारा प्रदेश की जनता को लुभाने व गुमराह करने के लिए आए दिन प्रलोभन भरे जो चुनावी वादों की झड़ी लगाई जा रही है, जिनको सत्ता में आने के बाद अधिकांशः भुला दिया जाता है.


अभी तक का इनका यही इतिहास रहा है. जनता इनसे सतर्क रहे. भाजपा व सपा जनता को जो वादे कर रही हैं वे काम उन्होंने यहां अपनी सरकार के रहते हुए क्यों नहीं किए? कांग्रेस पार्टी भी महिलाओं को 40 % टिकट व स्कूटी आदि देने के जो वादे कर रही है वे काम इन्होंने उन राज्यों में क्यों नही किए जहां इनकी सरकारें हैं? यह भी सोचने की बात है.


बुंदेलखंड पहले भी बीजेपी के साथ था आज भी है
वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बुंदेलखंड दौरे पर अनिल राजभर ने कहा कि बुंदेलखंड पहले भी बीजेपी के साथ था और आज भी है. 2019 में सपा और बसपा के गठबंधन को सबसे बड़ा राजनीतिक गठबंधन कहा गया, लेकिन सबने हश्र देखा. उन्होंने कहा कि सपा का ड्रामा चल रहा, उसका हश्र 2-3 महीने में पता चलेगा. वहीं कांग्रेस और प्रियंका गांधी को लेकर भी अनिल राजभर ने निशाना साधा और कहा कि देश के गरीबों का हिस्सा खाने वाले कांग्रेसी हमसे क्या बात करेंगे. उन्होंने दावा किया कि 2022 में कोई नाम लेने वाला नही बचेगा इनका. इनको एक सीट भी नहीं मिलेगी.


UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ के मंत्री का अखिलेश यादव पर तंज, जानिए क्या-क्या कहा


कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामगोपाल यादव पर किया पलटवार, कहा- दिन में सपना देख रहे एसपी नेता