UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले एक और विधायक ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है. पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. सपा में शामिल होने के बाद उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. 


पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा ने कहा, 'मैंने बीजेपी के लिए काम किया लेकिन इसके बावजूद मुझे टिकट नहीं दिया गया. बीजेपी ने कहा कि वे युवाओं को बढ़ावा देंगे लेकिन 75 वर्षीय को टिकट दिया था. समाजवादी पार्टी यूपी में सरकार बनाएगी और हम लोगों के कल्याण के लिए काम करेंगे.'


ये दिग्गज भी हुए सपा में शामिल


बता दें कि इससे पहले भी कई दिग्गज नेता बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हुए हैं. रोशन लाल वर्मा, बृजेश प्रजापति, भगवती प्रसाद सागर समेत कई विधायक बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हुए हैं. विनय शाक्य, अवतार सिंह भाड़ाना, माधुरी वर्मा, आर के शर्मा और धर्म सिंह सैनी ने भी बीजेपी का साथ छोड़ा है.


10 मार्च को आएंगे यूपी चुनाव के नतीजे


बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनज़र यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए 15 जनवरी तक किसी भी राजनीतिक रैलियों और रोड शो की अनुमति नहीं दी है.


ये भी पढ़ें :-


UP Election: ओपिनियन पोल में इस पार्टी की बन रही सरकार, पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार किस दल को नफा-नुकसान जानिए समीकरण


Uttarakhand Election 2022: हरीश रावत ने कांग्रेस की हालत बताने के लिए लिया क्रिकेट का सहारा, उत्तराखंड के लिए किया यह दावा