UP Assembly Election 2022: चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे बड़े नेताओं का प्रचार प्रसार भी काफी तेज हो गया है. आज बाराबंकी जिंले में बीजेपी के समर्थन में पहुंचीं केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कुर्मी नेताओं के पार्टी बदलने के सवाल पर कहा चुनाव आने पर यह एक्सपोर्ट इम्पोर्ट होता रहता है. नेता अपनी अनुकूलता के हिसाब से जाते रहते हैं.
अनुप्रिया पटेल ने आगे कहा कि इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता. अपना दल सोनेलाल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल बाराबंकी के जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरख इंटर कॉलेज मैदान पर पहुंची हुई थी, जिन्होंने बीजेपी प्रत्याशी अमरीश रावत के पक्ष में प्रचार करते हुए जनसभा को संबोधित किया. अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भारत के लिए यह गौरव की बात है कि विश्व में सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान हमारे देश मे चल रहा है.
अनुप्रिया पटेल ने बीजेपी प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट
जनपद में अलग अलग तीन विधानसभाओं में जनसभा को संबोधित कर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखते हुए सभी से बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने की अपील भी की.
ये भी पढ़ें :-