UP Assembly Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव मंगलवार सात मार्च को समाप्त हो गया. अब 10 मार्च को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे. इसी बीच हमीरपुर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने शायराना अंदाज में अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर तंज कसा है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शायराना अंदाज में कहा, 'समाजवादी पार्टी नई हवा, नई सपा की बात करते थे लेकिन हमने एक के बाद दूसरे उदाहरण से दिखाया कि वही हवा है, वही सपा है. मैं अब भी कह रहा हूं कि वही हवा है वही सपा है, 10 तारीख को अखिलेश कहेंगे EVM बहुत बेवफा है.'इससे पहले अनुराग ठाकुर ने सपा पर तंज कसते हुए कहा था, 'जिन्होंने रामभक्तों को भूना, उनका EVM कर दो सूना.' उन्होंने कहा, 'अखिलेश जी रामलला के दर्शन करने और काशी विश्वनाथ धाम क्यों नहीं जाते? क्योंकि ये लोग मंदिर जाने, सिंदूर लगाने और भगवे से डरते हैं. ये तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं,वोट बैंक तक समर्पित रहते हैं.'
अनुराग ठाकुर ने कही ये बड़ी बात
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, ‘’सपा,कांग्रेस,बसपा के दावे फुस होंगे, क्योंकि ये लोग जनता के बीच नहीं रहें और गरीबों के उत्थान के लिए कुछ नहीं किया. 70 साल में गोरखपुर में एम्स नहीं था, लेकिन मोदी और योगी जी की सरकार ने गोरखपुर में एम्स बनाया. ऐसे कई उदाहरण हैं.’’
ये भी पढ़ें-
Exit Poll को लेकर जयंत चौधरी का बड़ा दावा, सपा-RLD गठबंधन पर कही ये बड़ी बात