UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज हैं. वहीं अखिलेश यादव के घराने में भी काफी हलचल नजर आ रही है. दरअसल आज मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. चुनाव से ठीक पहले अपर्णा का बीजेपी में शामिल होना समाजवादी पार्टी के लिए बड़े झटके से कम नहीं है. वैसे ये पहली बार नही है कि मुलायम खानदान का कोई मेंबर सपा को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुआ हो. इससे पहले यादव परिवार की बेटी भी बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं.


मुलायम सिंह यादव की भतीजी भी बीजेपी में हैं शामिल


दरअसल, देश के बड़े राजनीतिक परिवार की बेटी संध्या यादव बीजेपी का दामन थाम चुकी हैं. संध्या यादव मुलायम सिंह यादव के भाई अभयराम यादव की बेटी और धर्मेंद्र यादव की सगी बहन हैं. हालांकि यादव खानदान से राजनीति में कदम रखने वाली पहली बेटी संध्या ने अपने करियर की शुरुआत समाजवादी पार्टी से ही की थी लेकिन पंचायत चुनाव के दौरान उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली. संध्या यादव के पति अनुजेश प्रताप यादव भी बीजेपी मे हैं.


मुलायम परिवार में पड़ चुकी है दरार


गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव के परिवार के सदस्य जिस तरह अन्य पार्टियों में जा रहे हैं उससे साफ पता चलता है कि यादव कुनबे में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. परिवार के सदस्यों में मतभेद अब जगजाहिर हो चुके हैं. खबरों की मानें तो परिवार के भीतर अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव के साथ अपर्णा और उनके पति प्रतीक यादव की कुछ खास नहीं बनती है. वहीं चाचा शिवपाल से अखिलेश के मतभेद के बारे में तो हर कोई जानता है. इसी वजह से शिवपाल ने अलग पार्टी भी बना ली थी. बहरहाल देश के बड़े राजनीतिक घराने में फूट पड़ी हुई है इसमें कोई दो राय नहीं है और इसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ सकता है.


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: आगरा आरएलडी जिलाध्यक्ष का ऑडियो वायरल, पूर्व विधायक कालीचरण सुमन ने जयंत चौधरी से मांगा न्याय, जानें- पूरा मामला


UP Election 2022: चुनाव से पहले बीजेपी को एक और झटका, बीएसपी में शामिल हुए पश्चिमी यूपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष केके शुक्ला