UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने गठबंधन की औपचारिक घोषणा कर दी है. बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अपना दल और निषाद पार्टी के साथ NDA यूपी में 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. वहीं, अब अपना दल की प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने बड़ा बयान दिया है. 


अनुप्रिया पटेल ने कहा, 'हम बहुत जल्द अपना दल, बीजेपी और निषाद पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे के लिए अंतिम आंकड़े पर पहुंचेंगे. मैंने ऐसी कोई संख्या (अपना दल 36 सीटों की मांग) का हवाला नहीं दिया है.' उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम आंकड़े पर बातचीत जारी है.



जेपी नड्डा ने कही ये बात


इससे पहले जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में अपने साथियों के साथ चुनाव में उतर रही है. लोकसभा चुनाव में भी हम सब साथ उतरे थे और 2022 के विधानसभा चुनाव में भी अपना दल और निषाद पार्टी के साथ मिलकर बीजेपी उत्तर प्रदेश में सभी 403 सीटों पर उतरेंगे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश के विकास में एक नई छलांग लगाई है और प्रदेश के विकास को गति दी है. कनेक्टिविटी के क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों में मोदी जी के आशीर्वाद से योगी जी के द्वारा बहुत काम किया गया है.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: सीट बंटवारे पर अपना दल और निषाद पार्टी के साथ BJP की बन गई बात, जेपी नड्डा ने किया ये बड़ा एलान


UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ का दावा- पहली सूची के बाद बैकफुट पर सपा, दूसरी सूची जारी करने की हिम्मत नहीं