UP Election 2022: बीजेपी के साथ सीट शेयरिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि ये चौथा चुनाव है जिसको बीजेपी और हम साथ मिलकर लड़ने जा रहे हैं. सीटों पर हमारी चर्चा चल रही है.
Basti News: अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बस्ती के रूधौली विधानसभा के बिशुनपुरवा में एक विशाल विजय संकल्प रैली को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ अपना दल का गठबंधन पिछले तीन चुनाव से है. 2017 का विधानसभा चुनाव, 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव हम साथ मिल कर लड़ चुके हैं, जिसके बहुत सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं.
सीटों पर चर्चा चल रही है
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने अपना दल और बीजेपी के गठबंधन को दिल से स्वीकार किया है. ये चौथा चुनाव है जिसको हम साथ मिल कर लड़ने जा रहे हैं. सीटों पर हमारी चर्चा चल रही है. किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा की जहां तक किसानों की कुछ मांगे हैं, जहां तक कृषि कानूनों पर किसानों की आशंका और आपत्ति का विषय है, मुझे लगता है अब उसपर विराम लग चुका है.
किसानों के मुद्दों पर क्या कहा
माननीय प्रधानमंत्री जी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस कर लिया है, कल संसद में कानूनों की वापसी के लिए संवैधानिक प्रक्रिया का पूरा पालन किया जाएगा, उसकी वापसी का बिल भी लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा किसानों की जो अब भी मांगे रह गई हैं, बातचीत के जरिए सरकार उसका भी रास्ता निकालेगी. वहीं अनुप्रिया पटेल की मां कृष्ना पटेल से बातचीत के सवाल पर उन्होंने कहा की प्रयास करना हमारा काम है. हमने प्रयास किया, परिणाम सकारात्मक आए या नहीं ये हमारे हाथ में नहीं है.
आल इण्डिया ज्यूडीशियल वोर्ड का गठन हो
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हमारी पार्टी एक स्वतंत्र पार्टी है हम एनडीए की एक सहयोगी पार्टी हैं. हम निरंतर यह विषय उठा रहे हैं की आल इण्डिया ज्यूडीशियल वोर्ड का गठन होना चाहिए ताकिदेश के कोने-कोने से हर परिवार के अंदर, हर वर्ग के अंदर से जो भी प्रतिभावान हैं प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करके उन को भी न्यायधीश के पदों पर बैठने का अवसर मिले. यह हमारी पार्टी का पक्ष है. इसे हम संसद व पार्टी के अंदर लगातार उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: मुकेश सहनी बोले- नहीं करेंगे किसी के साथ गठबंधन, इतनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी VIP