UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में इस वक्त चुनावी समर अपने चरम है. राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस चुनावी माहौल में 'मेरा यूपी मेरा गौरव' अभियान की टीम उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर प्रदेश के विकास कार्यों पर चर्चा कर रही है. इसके साथ ही प्रदेश के मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करने का काम भी कर रही है. टीम का नेतृत्व जानी मानी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ( Influencer) अपूर्वा सिंह कर रही हैं. वे पहले भी इस तरह के अभियान का आयोजन कर चुकी हैं.


हाल ही में अपूर्वा सिंह 'मेरा यूपी मेरा गौरव' की टीम के साथ गोरखपुर पहुंचीं. यहां शहर के अलग-अलग महत्वपूर्ण स्थानों पर आम नागरिकों के साथ शहर और प्रदेश के विकास और हालात पर चर्चा की. इसके बाद 'मेरा यूपी मेरा गौरव' की टीम गोरखपुर के एम्स अस्पताल भी पहुंची. यहां पर भी लोगों के साथ चर्चा की गई और उन्हें मतदान के लिए जागरुक किया गया. बता दें कि अपूर्वा सिंह दिल्ली बीजेपी के साथ भी जुड़ी रही हैं. फिलहाल वे 'मेरा यूपी मेरा गौरव' के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच लेकर जा रही हैं. 


उत्तर प्रदेश की मौजूदा स्थिति को लेकर अपूर्वा सिंह ने कहा, "कुछ लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए उत्तर प्रदेश की बुराइयां कर रहे हैं और प्रदेश के खिलाफ बोल रहे हैं. एक समय था जब यूपी को पिछड़ा राज्य कहा जाता था, दस तरह की बुराइयां निकाली जाती थीं लेकिन अब यूपी बदल रहा है. बुराई करने से पहले सभी को यूपी घूमना चाहिए और देखना चाहिए अब ये वो यूपी नहीं रहा.'' 'मेरा यूपी मेरा गौरव' की टीम गोरखपुर के अलावा लखनऊ, कानपुर, अयोध्या और प्रदेश के अन्य शहरों में भी घूम- घूम कर विकास के कार्यों पर आम नागरिकों के साथ चर्चा कर चुकी है.


इसे भी पढ़ें :


UP Election 2022: रामपुर के स्वार से अपना दल प्रत्याशी नवाब हैदर अली खान ने आजम खान पर कसा तंज, कही ये बात


UP Election 2022: सीएम योगी पर नहीं दर्ज है कोई मुकदमा, जानिए- सांसद से सीएम बनने तक कितनी बढ़ी प्रॉपर्टी?