Uttar Pradesh News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पुलिस के हवाले से बताया है कि उनके काफिले पर हुई हमले के मामले में हथियार समेत 1 शख्स हिरासत में लिया गया है. इसके साथ ही लोकसभा सांसद ने चुनाव आयोग से हमले के मामले में अपील की है.


हापुड़ के एसपी दीपक भुकर ने कहा कि एक शख्स को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है, उसके पास से हथियार बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का साथी भागने में सफल रहा, उसकी तलाश जारी है. हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं.


सांसद ओवैसी ने चुनाव आयोग से की यह अपील
वहीं AIMIM नेता ने कहा 'मैं चुनाव आयोग से इस हमले की घटना की स्वतंत्र जांच के आदेश देने का अनुरोध करता हूं. स्वतंत्र जांच कराने की जिम्मेदारी यूपी सरकार और मोदी सरकार की है. मैं इस मामले पर लोकसभा अध्यक्ष से भी मिलूंगा.'


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा 'पुलिस ने मुझे बताया है कि हथियार बरामद समेत एक शूटर को हिरासत में ले लिया गया है.'


इससे पहले गुरुवार शाम 6 बजे हैदराबाद के सांसद ने ट्वीट कर बताया था- 'कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी. 4 राउंड फ़ायर हुए. 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया. हम सब महफ़ूज़ हैं. अलहमदु’लिलाह.'


मैं दूसरी गाड़ी से निकला- ओवैसी
ANI के मुताबिक असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- मैं मेरठ स्थित किठौर में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली के लिए जा रहा था. छिजारसी टोल प्लाजा के पास 2 लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं; वे कुल 3-4 लोग थे. मेरे गाड़ी के टायर पंक्चर हो गए, मैं दूसरी गाड़ी से निकला.'


UP Election 2022: गाजियाबाद में मायावती बोलीं- धर्म-जाति के नाम पर नफरत का माहौल बना रही बीजेपी


UP Election: अखिलेश पर अमित शाह का बड़ा हमला, बोले- जो अपने पिता-चाचा की नहीं सुनता, वो जयंत चौधरी की क्या सुनेगा