UP Assembly Election 2022: देश में शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने को लेकर जारी विवाद के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि एक दिन ऐसा आएगा, जब हिजाब पहने कोई बच्ची देश की प्रधानमंत्री बनेगी.


ओवैसी द्वारा ट्वीट किया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं "एक बच्ची अगर यह फैसला करती है कि मैं हिजाब पहनूंगी तो अब्बा-अम्मी भी बोलेंगे, बेटा पहन तुझे कौन रोकता है. देखेंगे इंशा अल्लाह. हिजाब पहनेंगे, कॉलेज जाएंगे, डॉक्टर भी बनेंगे, कलेक्टर भी बनेंगे, एसडीएम भी बनेंगे, बिजनेसमैन भी बनेंगे और एक दिन याद रखना... शायद मैं जिंदा नहीं रहूंगा. एक दिन देखना एक बच्ची हिजाब पहनकर प्रधानमंत्री बनेगी." ओवैसी का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब देश के शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने को लेकर विवाद जारी है.


ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि कर्नाटक के उडुपी में हिजाब पहनकर आई लड़कियों को एक कॉलेज में दाखिल होने से रोके जाने के बाद यह मामला उठा था. उसके बाद कर्नाटक के ही मांड्या में एक कॉलेज परिसर में कुछ अराजक तत्वों द्वारा बुर्का पहन कर आई लड़की को घेरकर नारेबाजी की गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस घटना की पूरे देश में भर्त्सना भी की गई.


ओवैसी की पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 'भागीदारी परिवर्तन मोर्चा' के तहत लड़ रही है. इसमें पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा की जन अधिकार पार्टी और कुछ अन्य छोटे दल शामिल हैं.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: मुरादाबाद के कुंदरकी से बसपा उम्मीदवार का वायरल ऑडियो, इस पार्टी के उम्मीदवार को जिताने की अपील की


UP Election 2022: कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी का विवादित बयान, बोले- 'तेजपत्ते की तरह इस्तेमाल हो रहा मुसलमान