UP Election 2022: हरदोई में बोले आशुतोष टंडन- पूरे देश में यूपी का नाम, आज किसी की हिम्मत नहीं जो व्यापारी से रंगदारी मांगे
UP Election 2022: हरदोई के रसखान प्रेक्षागृह में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में मुख्य अतिथि व नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि बीजेपी 300 सीट जीतकर दोबारा सरकार बनाएगी.
UP Election 2022: हरदोई के रसखान प्रेक्षागृह में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में पहुंचे राज्यमंत्री महेश गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों पर और जनता पर जुर्म करने वाले अपराधियों पर पुलिस ठांय-ठांय करती है. रसखान प्रेक्षागृह में भाजपा व्यापार सभा की तरफ से आयोजित व्यापारी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यमंत्री महेश गुप्ता ने कहा कि पहले की सरकार में व्यापारी परेशान किए जाते थे लेकिन योगी सरकार में व्यापारी सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि देश की जान मोदी हैं तो प्रदेश की जान योगी हैं.
आज यूपी का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि देश मोदी सरकार में आगे बढ़ रहा है. वर्ष 2014 से पहले क्या था सब चर्चा करते थे कि हिंदुस्तान में कुछ नहीं हो सकता यही मानसिकता थी लेकिन अब सबकी यह मानसिकता है कि मोदी है तो मुमकिन है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2017 से पहले कानून व्यवस्था बिजली सड़क क्या स्थिति थी आज बेहतर है. उन्होंने कहा कि आज योगी का नेतृत्व है तो 2017 से पहले जो प्रदेश बीमारू था आज अग्रणी है और आज यूपी का नाम देश में सम्मान के साथ देखा जा रहा. उन्होंने कहा कि व्यापारी समाज की रीढ़ है और व्यापारियों का भाजपा से अटूट रिस्ता है. व्यापारी को सम्मान सुरक्षा चाहिए जो हमने दिया है. 2017 से पहले व्यापारी वर्ग त्रस्त था लेकिन आज माफिया राज समाप्त है. अपराधियों की जमीनों पर बुलडोजर चल रहे हैं और करीब डेढ़ हजार करोड़ की संपत्ति जमींदोज की गई है. आज किसी की हिम्मत नहीं जो व्यापारी से रंगदारी मांगे. उन्होंने कहा कि आज काशी का कायाकल्प हो चुका है. अयोध्या भारत सबसे बड़ा तीर्थ स्थल बनने जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के सहयोग विश्वास और अपने काम के साथ 300 सीट जीतकर सरकार बनाएगी.
'सीएम योगी का नाम लेते ही गुंडा भस्म हो जाता है'
कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी नेता नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी शांति व्यवस्था बनी रहे यही चाहता है. योगी ने प्रदेश में हमने हरदोई में यही किया है और हरदोई में हमारे नाम से गुंडा भाग जाता है. प्रदेश में योगी का नाम लेते ही गुंडा भस्म हो जाता है क्योंकि सरकार ने कानून व्यवस्था से समझौता नहीं किया यह हमारी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि आज तकलीफ होती है जब देश मे रहने वाला नेता जिन्ना को आदर्श मान लेता है. पाक की जीत पर पटाखे छोड़े जाते है यह बर्दास्त नहीं किया जाएगा. हिंदुस्तान में रहना है तो पाक परस्ती नहीं हिंदुस्तान जिंदाबाद चलेगा. ऐसा कानून बने जिससे देश द्रोही को सजाए मौत हो.
अखिलेश यादव पर किया पलटवार
अखिलेश यादव के एक बयान पर मंत्री आशुतोष टंडन ने पलटवार करते हुए कहा कि जब उनकी सरकार थी तब न्यायालय ने कितना इंगित किया लेकिन उनकी सरकार ने दुर्भावना से परीक्षाओं में हेराफेरी की लेकिन योगी सरकार ने गड़बड़ी पर परीक्षा रद की दोषियों को गिरफ्तार किया कठोर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने मथुरा की बारी को लेकर कहा कि पूरी यूपी को विकसित करेंगे और आस्था के पर्यटन के जो स्थान है जनभावनाओं के जो केंद्र है उनका विकास किया जाएगा ताकि प्रदेश देश दुनिया के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने.
यह भी पढ़ें:
Coronavirus UP: अगर इन दस शहरों से आप भी जा रहे हैं लखनऊ तो हो जाएं सावधान, देख लें पूरी गाइडलाइन