UP Assembly Election 2022: भारत के रेल, संचार, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि 2017 में यूपी में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व में सरकार बनने के बाद प्रदेश का चौतरफा विकास हुआ है. उन्‍होंने एक जिला एक उत्‍पाद योजना के माध्‍यम से हर जिले और उन रोजगार से जुड़े लोगों को बाजार उपलब्ध कराया है. 2017 के बाद से आई डबल इंजन की सरकार में यूपी का पिछड़ा कहा जाने वाला पूर्वी यूपी आज विकास के सोपान लिख रहा है. उन्‍होंने कहा कि विपक्ष के लोग कुछ भी कहें. लेकिन बीजेपी जनसंघ के समय से ही जोड़ने का काम करती है, ना कि तोड़ने का काम करती है.


यूपी के गोरखपुर में छठें चरण में 3 मार्च को मतदान होने हैं. ऐसे में सियासी पारा गोरखपुर की हॉट सीट पर चढ़ा हुआ है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ गोरखपुर शहर से पहली बार विधानसभा चुनाव के रण में हैं. यही वजह है कि बीजेपी के शीर्ष नेताओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है. गोरखपुर के टाउनहाल स्थित बीजेपी मीडिया सेंटर पर सोमवार को मीडिया से बात करते हुए रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने पूरे क्षेत्र का विकास किया है. यूपी के चुनाव के पहले बीजेपी पहली बार यूपी में पिछले पांच सालों में हुए विकास कार्यो का लेखाजोखा लेकर जनता के बीच पहुंची है.


अश्विनी वैष्णव ने कही ये बड़ी बात


अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के यज्ञ में प्रचंड बहुमत मिल रहा है. रेलवे, संचार और आईटी की जिम्मेदारी है. 2009 से 2014 यूपीए की सरकार में रेलवे को यूपी में 1100 करोड़ रुपए मिलते थे. क्या ये न्याय था. यूपी के साथ ज्यादती नहीं थी. मोदी जी ने 2014 में आते ही 5200 करोड़ रुपया रेलवे को दिया. रेलवे में तमाम काम तेजी से बढ़े. 2017 के बाद डबल इंजन की सरकार ने और तेजी से काम करते हुए इस वर्ष 14,761 करोड़ का बजट में रुपया दिया है. यूपी जैसे विराट राज्य के लिए मोदीजी के पहले 1100 करोड़ मिलते थे. आज 10 हजार करोड़ से भी ज्यादा मिलते हैं. कई सारे काम पूर्वांचल में हो रहे हैं. रेलवे स्टेशनों का कायालकल्प हो रहा है. कोविड के कारण समस्या हुई. अब परिस्थितियां सुधर रही हैं. एक जिला एक उत्‍पाद योजना की तर्ज पर वन स्टेशन वन प्रोडक्‍ट के माध्‍यम से गांव और कस्‍बों के उत्‍पाद को प्‍लेटफार्म देंगे. वन स्‍टेशन वन प्रोडकट का कॉन्सेप्ट लेकर आ रहे हैं. रेलवे के माध्यम से उन रोजगार से जुड़े लोगों को नया प्लेटफार्म मिले, ये प्रयास है.


अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि चार सौ वंदे भारत ट्रेन दे रहे हैं. ट्रेन में एयर कुशन है. ये भारत निर्मित ट्रेन है. एयर स्प्रिंग से झटके कम लगेंगे. नई तकनीक आएगी. स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन देशभर में दे रहे हैं. यूपी के कई स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाया जा रहा है. पोस्‍ट आफिस से रेलवे के टिकट की बुकिंग की व्यवस्था की जा रही है. गांव-गांव में इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए टावर लगाने के लिए नया सर्वे चल रहा है. जनसंघ के समय से हमने जोड़ने की बात की है.


ये भी पढ़ें-


UP Election: बलिया में राज्यमंत्री Upendra Tiwari के भाई पर जानलेवा हमला, SP कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप


Basti: बसपा प्रत्याशी Rajkishore Singh पर बीजेपी विधायक Ajay Singh के समर्थकों का हमला, दोनों पक्षों में चले लाठी-डंडे