UP Election 2022: चौथा चरण आते-आते यूपी की चुनावी लड़ाई दंगावादी, तमंचावादी के बाद अब आतंकवाद (Terrorism)  पर आ गई है. अहमदाबाद ब्लास्ट (Ahmedabad Blast)  से आजमगढ़ (Azamgarh)  का कनेक्शन निकलने के बाद बीजेपी नेताओं द्वारा अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  को सीधे तौर पर आतंकियों का मददगार कहा जा रहा है. ऐसे में अखिलेश ने भी पलटवार किया है. अहमदाबाद की आतंकी घटना का आजमगढ़ कनेक्शन निकलने के बाद यूपी के चुनाव में अब समाजवादियों की साइकिल पर प्रहार की बारी आई. 


पीएम मोदी ने अखिलेश पर किया साइकिल प्रहार


हरदोई में चौथे चरण का चुनाव प्रचार करने पहुंचे पीएम मोदी (PM Modi)  ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर उनकी ही पार्टी के सिंबल साइकिल के सहारे निशाना साधा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''गुजरात में बम घमाका हुआ था दो जगह शहर और अस्पताल में हुआ था. 2013 में शमीम अहमद के नाम पर  आंतकी पर से मुकदमा वापस लिया था. समाजवादी पार्टी का चुनाव सिंबल जो है. गुजरात में साईकिल पर बम रखा हुआ था मैं हैरान हूं साईकिल पर क्यों बम रखा गया.'' बता दें कि समाजवादियों की साइकिल पर पीएम के वार का आधार ये है कि पीएम के मुताबिक धमाके के लिए साइकिल पर बम रखे गए थे. प्रधानमंत्री ने साइकिल का आतंकी कनेक्शन बताया तो अखिलेश ने साइकिल को आम हिंदुस्तानी का विमान बता कर वार का पलटवार किया. 


अखिलेश यादव ने ट्वीट कर किया पलटवार


अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ''खेत और किसान को जोड़ कर उसकी समृद्धि की नींव रखती है, हमारी साइकल.. सामाजिक बंधनों को तोड़ बिटिया को स्कूल छोड़ती है, हमारी साइकल.. महंगाई का उसपर असर नहीं, सरपट दौड़ती है, हमारी साइकल.. साइकल आम जनों का विमान है, ग्रामीण भारत का अभिमान है, साइकल का अपमान पूरे देश का अपमान है.''



सीएम योगी ने  मुस्लिम तुष्टिकरण और दंगों का जिक्र कर सपा पर साधा निशाना


गौरतलब है कि हरदोई में पीएम मोदी साइकिल के सहारे अखिलेश को चुनावी चक्रव्यूह में घेर रहे थे तो योगी आदित्यनाथ लखीमपुर खीरी में मुस्लिम तुष्टिकरण और दंगों का जिक्र कर रहे थे. योगी ने कहा, ''समाजवादी पार्टी का हाथ आंतकवादियों के साथ... सरकार की संवेदना ,माफिया, अपराधी और आंतकवादियों के साथ थी. समाजवादी पार्टी का हाथ आंतकवादियों के साथ.  नई हवा है वही सपा है. 5 साल में यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ है.''


Assembly Election 2022: यूपी और पंजाब में छिटपुट हिंसा के साथ मतदान संपन्न, जानें कहां हुई कितनी वोटिंग


अहमदाबाद की आतंकी घटना के चलते अखिलेश की पार्टी निशाने पर


चुनाव के बीच अहमदाबाद की आतंकी घटना के आसरे अखिलेश की पार्टी निशाने पर है क्योंकि धमाके में शामिल आतंकियों में से 10 उत्तर प्रदेश से सीधे जुड़े थे जिनमें 7 तो आजमगढ़ के थे, जो समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. आतंकियों के समाजवादी पार्टी से जुड़े होने के आरोप भी लग रहे हैं. वहीं यूपी बीजेपी ने तो ब्लास्ट केस में दोषी पाए गए सैफ के पिता शादाब अहमद की अखिलेश और अबू आजमी के साथ फोटो भी शेयर की है. फोटो के साथ लिखा गया है. इन तस्वीरों से तुष्टिकरण में अंधे बबुआ का चेहरा बेनकाब हो गया. अहमदाबाद ब्लास्ट केस का जो फैसला आया है और समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ आतंकियों के परिवार की जो तस्वीरें सामने आई हैं. उसके बाद तो बीजेपी को चुनाव के बीच बड़ा मौका मिल गया है.


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: पीएम मोदी के साइकिल वाले बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, कहा- साइकिल का अपमान पूरे देश का अपमान