UP Election 2022: आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण ने कल गोरखपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. चंद्रशेखर आजाद इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने गोरखपुर सीट को बीजेपी का गढ़ कहे जाने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
'लोकतंत्र में नहीं होता गढ़'
आजाद समाज पार्टी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने गोरखपुर से नामांकन दाखिल करने के दौरान कहा, "लोकतंत्र में कोई गढ़ नहीं है. गढ़ राजशाही में होता है. मैंने यहां से कई लोगों को हारते देखा है. पूर्व पीएम इंदिरा गांधी भी हार गईं थी."
'तो नहीं मांगने पड़ते पाकिस्तान पर वोट'
चंद्रशेखर रावण ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा, "मैं यहां इसलिए आया हूं क्योंकि यूपी में जो जंगलराज है, नौजवान बर्बाद हो चुका है. मुख्यमंत्री बोलते हैं कि मैं मई-जून में भी शिमला बना दूंगा, वो ऐसा कर सकते हैं. क्योंकि गोरखपुर को भी वो झील बना देते हैं, लोगों ने गोरखपुर को डूबा हुआ देखा." चंद्रशेखर ने कहा कि, अगर सरकार ने कोई विकास किया होता तो आज कब्रिस्तान, जिन्ना और पाकिस्तान पर वोट नहीं मांगने पड़ते.
ये भी पढ़ें