UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले अखिलेश यादव से नाराज हो गए हैं आजम खान, ये है वजह
UP Elections: आजम खान ने अखिलेश से अपने 12 समर्थकों के लिए टिकट की मांग की थी. लेकिन अखिलेश यादव ने इनकार कर दिया और नतीजा आजम खान नाराज हो गए हैं.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के भीतर बड़ी खींचतान की खबर है. मुलायम सिंह यादव परिवार के सबसे करीबी रहे आजम खान और अखिलेश यादव में ही अनबन की खबर आई है. वजह टिकटों की मांग को बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक जेल में बंद आजम खान ने अखिलेश से अपने 12 समर्थकों के लिए टिकट की मांग की थी. लेकिन अखिलेश यादव ने इनकार कर दिया और नतीजा आजम खान नाराज हो गए हैं. कहा जा रहा है कि आजम खान अब इमरान मसूद, कादिर राणा जैसे नेताओं के संपर्क में हैं.
बता दें कि समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान मौजूदा समय में रामपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. आजम खान रामपुर विधानसभा सीट पर 9 बार जीत दर्ज करके विधायक रह चुके हैं. इसके साथ ही प्रदेश में जब जब सपा सरकार आई तब तक आजम खान मंत्री भी रहे. वह तीन बार सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे.
आजम खान इस बार जेल से ही चुनाव लड़ सकते हैं
आजम खान फिलहाल सीतापुर जेल में बंद हैं. विधानसभा चुनाव आते ही यह चर्चा भी आम है कि आजम खान इस बार जेल से ही चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं कुछ समर्थकों का मानना है कि बहुत जल्द आजम खान जमानत पर बाहर आकर चुनाव लड़ेंगे. रामपुर के समीकरण की बात करें तो 50% से ज्यादा आबादी मुस्लिम बाहुल्य हैं. लगभग 45% हिंदू और 3 से 4% सिख ईसाई बौद्ध जैन और अन्य आबादी है.
यह भी पढ़ें-
Uttarakhand Election 2022: बीजेपी में टिकट को लेकर बन चुकी है अंतिम राय, जानिए- कब आएगी लिस्ट