UP Assembly Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव  में नेताओं में चुनाव लड़ने की होड़ लगी हुई है. नेता पार्टी में जुगाड़ लगाकर टिकट लाकर अपना नॉमिनेशन करा रहे हैं लेकिन क्या अपने कभी सुना है कि एक विधानसभा पर एक पार्टी के दो प्रत्याशी नामांकन करा सकते हैं. ये कारनामा बहराइच की कैसरगंज विधानसभा सीट पर हुआ है. दरअसल यहां दो अलग अलग प्रत्याशियों ने समाजवादी पार्टी से नॉमिनेशन कराया है. दोनो ही प्रत्याशियों ने समाजवादी पार्टी से बाकायदा ए बी फॉर्म लाकर नामांकन किया है. दोनों ने अपनेआप को सपा समर्थित प्रत्याशी बताया है.


पहले मसूद आलम ने दाखिल किया नामांकन
बहराइच में पांचवे चरण में मतदान होना है. इसे लेकर जिले में नामांकन प्रक्रिया चल रही है. कैसरगंज विधानसभा से दो सपा प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. पहले तो मसूद आलम ने सपा से नामांकन कराया तो वहीं बाद में कैसरगंज विधान सभा से ही आनंद यादव ने अपना नामांकन कराया. दरअसल समाजवादी पार्टी ने अपनी लिस्ट में पहले मसूद आलम को प्रत्याशी बनाया था. मसूद आलम के नामांकन के बाद उनके गैर जनपद निवासी होने के कारण उनका कैसरगंज विधानसभा में विरोध शुरू हो गया था.


आनंद यादव ने भी कराया नामांकन
विरोध को देखते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कैसरगंज सीट पर बिना आधिकारिक बयान के आनंद यादव को ए बी फॉर्म दे दिया. अब दोनों ने कैसरगंज विधानसभा सीट पर अपना नामांकन करा लिया है. ऐसे में कैसरगंज विधानसभा में सपा समर्थकों में पार्टी के सही प्रत्याशी को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति पैदा हो गई है. हालांकि पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है कि दोनों में से कौन कैसरगंज से विधानसभा चुनाव लड़ेंगा.


दोनों ने टिकट देने के लिए पार्टी को धन्यवाद कहा
मसूद आलम ने खुद को टिकट मिलने पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को धन्यवाद दिया है और बताया की कैसरगंज में 20 वर्षो में साइकिल नहीं जीत पाई है इसलिए उन्हें टिकट दिया गया है. दूसरे प्रत्याशी आनंद यादव ने दावा किया कि वे सपा के प्रत्याशी हैं. उन्होंने भी सपा सुप्रीमो का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि उनको पार्टी की तरफ से एबी फार्म के साथ स्पेशल लेटर मिला है. उसके बाद उन्होंने नामांकन किया है. अब सपा कार्यकर्ता आनन्द यादव का विरोध कर रहे हैं. कैसरगंज विधानसभा सीट पर सपा के दो दो प्रत्याशी होने से ये तय हो गया है कि समाजवादी पार्टी कंफ्यूज है कि किसको प्रत्याशी घोषित किया जाए.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: अखिलेश यादव के समर्थन में उतरीं Mamata Banerjee, CM योगी से पूछा- गंगा में जब लाशें फेंकी जा रही थीं, तब आप कहां थे?


UP Election 2022: मां के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर अनुप्रिया पटेल ने किया बड़ा ऐलान