UP Election 2022: प्रयागराज की इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने माफिया डॉन और पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को मैदान में उतारा है. यह सीट कभी अतीक का गढ़ मानी जाती थी.
टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि पार्टी द्वारा उनकी उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. वहीं एआईएमआईएम के डिविजनल प्रवक्ता अफसर महमूद ने कंफर्म किया है कि वह इलाहाबाद पश्चिम से पार्टी की उम्मीदवार होंगी.
अतीक ने कई बार इलाहाबाद पश्चिम से विधानसभा चुनाव जीता था
बता दें कि अतीक ने 1989, 1991 और 1993 में एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में और 1996 में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में इलाहाबाद पश्चिम से कई बार विधानसभा चुनाव जीते थे, जबकि 2002 में उन्होंने अपना दल के टिकट पर सीट हासिल की थी.
2004 में अतीक ने अपने भाई खालीद के लिए सीट कर दी थी खाली
हालांकि, जब वह 2004 में फूलपुर से सांसद बने, तो उन्होंने सीट खाली कर दी और अपने भाई खालिद अजीम 'अशरफ' को मैदान में उतारा, जो 2004 के उपचुनाव में बसपा के राजू पाल से हार गए थे. राजू पाल की हत्या के बाद, जिसमें अतीक और उनके भाई दोनों मुख्य आरोपी हैं, 2005 के उपचुनावों में खालिद अजीम ने सपा उम्मीदवार के रूप में राजू पाल की विधवा बसपा की पूजा पाल को हराया और विजयी रहे थे.
इलाहाबाद पश्चिम सीट से मौजूदा विधायक बीजेपी के सिद्धार्थ नाथ सिंह हैं
2007 के विधानसभा चुनाव में, पूजा ने बसपा उम्मीदवार के रूप में सपा के खालिद अजीम को हराया और फिर 2012 में अपना दल के टिकट पर अतीक को हराकर सीट बरकरार रखी. हालांकि, 2017 के पिछले विधानसभा चुनावों में, भाजपा के सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सीट जीती थी और मौजूदा विधायक हैं.
ये भी पढ़ें