UP Election 2022: धौरहरा से विधायक बाला अवस्थी पहुंचे सपा के दफ्तर, BJP से इस्तीफा देने की अटकलें तेज
धौरहरा से विधायक बाला अवस्थी पहुंचे गुरुवार को समाजवादी पार्टी के दफ्तर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सपा नेता मनोज पांडेय थे.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) से पहले भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के विधायकों का इस्तीफा देने का क्रम जारी है. कई नेता समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दफ्तर में पहुंचे हैं और उनकी भी बातचीत जारी है. ताजा जानकारी के अनुसार राजधानी लखनऊ में सपा नेता मनोज पांडेय के साथ बीजेपी विधायक बाला प्रसाद अवस्थी (BJP MLA Bala Prasad Awasthi), सपा के दफ्तर पहुंचे हैं.
अवस्थी, लखीमपुर जिले की धौरहरा सीट से विधायक हैं. बाला साल 1991 में भाजपा, 2007 और 12 में बसपा और साल 2017 में भाजपा से विधायक हैं. अटकलें है कि वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
बीते कुछ दिनों में 12 भाजपा नेता पार्टी में छोड़ चुके हैं जिसमें स्वामी प्रसाद मौर्य, भगवती सागर, बृजेश प्रजापति,मुकेश वर्मा,राकेश राठौर,जय चौबे ,रोशनलाल वर्मा ,विनय शाक्य,अवतार सिंह भाड़ाना ,दारा सिंह चौहान ,माधुरी वर्मा और आर के शर्मा शामिल हैं. गुरुवार को ही शिकोहाबाद से विधायक मुकेश वर्मा और बिधूना से बीजेपी एमएलए विनय शाक्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य को समर्थन देते हुए इस्तीफा दे दिया है.
राज्य के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. उनके बारे में अटकलें हैं कि वह सपा में शामिल हो सकते हैं, हालांकि उन्होंने खुद इसका ऐलान नहीं किया है कि वह कौन से दल में जाएंगे.
मुकेश और विनय ने लगाए हैं गंभीर आरोप
यूपी बीजेपी चीफ को भेजे इस्तीफे में दोनों नेताओं ने कहा- 'प्रदेश सरकार द्वारा दलितों, पिछड़ों, किसानों व बेरोजगार नौजवानों और छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की भी घोर उपेक्षा की गई है. प्रदेश सरकार के ऐसे रवैया के कारण मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं. स्वामी प्रसाद मौर्य, शोषित और पीड़ितों की आवाज हैं, मैं उनके साथ हूं.' गौरतलब है कि यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे और परिणाम 10 मार्च को आएगा.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने की राकेश टिकैत से मुलाकात, ट्वीट कर किया यह ऐलान