UP Election 2022: कैबिनेट मंत्री नंदी का अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप, कहा- मुस्लिमों को सिर्फ ठगने का काम करते हैं
UP Elections: यूपी के बांदा में मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कहा कि इन लोगों ने मुस्लिम समाज को सिर्फ ठगने का काम किया है.
![UP Election 2022: कैबिनेट मंत्री नंदी का अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप, कहा- मुस्लिमों को सिर्फ ठगने का काम करते हैं UP Election 2022 Banda Cabinet Minister Nand Kishore Nandi targeted Akhilesh Yadav ahed of assembly elections ANN UP Election 2022: कैबिनेट मंत्री नंदी का अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप, कहा- मुस्लिमों को सिर्फ ठगने का काम करते हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/31/eead51bdbb2b0e08ac07e5ec6a55345a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: यूपी के नागरिक उड्डयन और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंदगोपाल नंदी ने आज बांदा में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'अखिलेश यादव ने पहले वैक्सीन का विरोध किया, बाद में लगवाई. वे मुश्लिम वोट की लालच में कुछ भी बयानबाजी कर सकते हैं . वे चाहें तो ओसामा बिन लादेन को भी अपने पिता या राष्ट्रपिता की संज्ञा दे सकते हैं.'
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बांदा में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अखिलेश यादव थूक के चाटने वाले लोगों में से हैं. शुरुआत में कोरोना वैक्सीन का विरोध किया था और बाद जब उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने वैक्सीन लगवा ली तो अखिलेश ने भी वैक्सीन लगवाई. उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव मुस्लिम वोटों के लालच में कुछ भी बयान दे सकते हैं.
कैबिनेट मंत्री ने कही ये बात
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इन लोगों ने मुस्लिम समाज को सिर्फ ठगने का काम किया है और हमने इस समाज को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है. आजम खान और नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि सपा-बसपा ने 15 साल में सिर्फ मुस्लिम समाज को ठगने का काम किया है. कभी मुस्लिमों का भला नहीं किया है. बता दें कि मंत्री नंद गोपाल नंदी आगामी 8 जनवरी को कानपुर में होने वाले व्यापारी वैश्य समाज के महासम्मेलन आगाज कार्यक्रम के संबंध में यहां व्यापारियों के साथ बैठक करने बांदा आए थे.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले सपा को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए ये नेता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)