UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में अभी तक सभी छह विधानसभा सीटों से चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस और सपा ने अपने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है, जिसके चलते जिले में नेताओं की होर्डिंग और पोस्टर से चौराहे पट गए हैं. ये होर्डिंग बाराबंकी के छाया, नेबलेट, पटेल, रेलवे स्टेशन, और धनोखर चौराहे पर लगी है. बीजेपी नेताओं में टिकट को लेकर एक तरफ जहां जमकर पोस्टर वार चल रहा है, वहीं सपा नेताओं में भी अपनी होर्डिंग लगाने की रेस है.


कांग्रेस पार्टी भी सपा और बीजेपी से पीछे नहींं है. बीएसपी पार्टी ने सदर से विवेक सिंह वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने वीरेंद्र पटेल को उतारा है. AIMIM ने सदर सीट से अपना प्रत्याशी फर्रुख मुख्तार कुंवर जामी को बनाया है. फिलहाल, स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ी बड़ी होर्डिंग और पोस्टर लगाने से नेताओं की पहचान भले ही हो जाए लेकिन जनता के बीच पहचान बनाने के लिए नेताओं को जनता के बेहद करीब होना चाहिए.


पार्टी नेताओं की अपनी-अपनी राय


अलग अलग पार्टी के नेताओं की अपनी राय अलग है. AIMIM के उम्मीदवार कुंवर जामी के साथ सपा के नेताओं ने होर्डिंग पोस्टर को महत्व दिया है. स्थानीय लोगों की राय है कि जनता होर्डिंग पोस्टर से नहींं, नेताओं के काम से पहचानती है. फिलहाल बीजेपी, सपा, कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों का पोस्टर वार जारी है. सपा से सदर सीट से आधा दर्जन से अधिक उम्मीदवार दावेदारी कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी से लगभग एक दर्जन तो कांग्रेस पार्टी में भी एक दर्जन के करीब उम्मीदवार मैदान में हैं. लेकिन बीएसपी आम आदमी पार्टी को छोड़कर किसी पार्टी की ओर से टिकट नहींं घोषित किया गया है.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Omicron Cases: उत्तराखंड में ओमिक्रोन के तीन नए मामले आए सामने, बढ़कर चार हुई संक्रमितों की संख्या


Moradabad News: पुलिसकर्मी ने लव जिहाद पीड़िता से किया रेप, अब शादी से इंकार, जानें- पूरा मामला