UP Assembly Election 2022: बरेली में आयोजित युवा सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा, बसपा के नेताओं को भारत माता की जय, जन गण मन बोलने में भी दिक्कत होती है. उन्होंने नारा दिया, ''इस बार ना हाथ, ना हाथी, ना टोटी ना सरिया, इस बार उत्तर प्रदेश में चलेगा सिर्फ केसरिया."


पंकज सिंह ने कहा कि प्रदेश भर में युवा सम्मेलन हो रहे हैं. हमारे मुख्यमंत्री भी युवा हैं, जिन्होंने युवाओं के लिए बहुत सारे काम किए. युवाओं के लिए अभ्युदय योजना शुरू की. लेकिन समाजवादी पार्टी में भी युवा मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने यूपी की छवि धूमिल करने का काम किया. सपा ने बेरोजगारी भत्ता दिया ताकि बेरोजगार अपने पैरों पर खड़ा न हो सके.


पंकज सिंह ने सपा पर साधा निशाना


पंकज सिंह ने कहा कि भारत माता की जय सबको बोलना चाहिए, राष्ट्र गान सभी को गाना चाहिए. लेकिन सपा के नेताओं को तो जन गण मन गाने में भी दिक्कत होती थी. भारत माता की जय बोलने में भी दिक्कत होती थी. उन्होंने कहा कि हमारा उत्तर प्रदेश बदल रहा है. एक संत हमारा मुख्यमंत्री है. इसी से हमारे उत्तर प्रदेश में संपन्नता भी आएगी और प्रदेश आगे भी बढ़ेगा.


प्रियंका गांधी को लेकर कही ये बात


पंकज सिंह ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, 'वो कहती हैं मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं.' लेकिन बहनों और बेटियों के साथ जो जघन्य अपराध होता है तो कर्नाटक के उनकी पार्टी के एक विधायक बड़ा ही शर्मनाक बयान देते हैं. लेकिन कांग्रेस ने उस विधायक पर कोई कार्रवाई नहीं की.


अखिलेश यादव के ट्वीट पर किया पलटवार


पंकज सिंह ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर अखिलेश यादव के ट्वीट पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश ट्वीट की ही राजनीति करते हैं, जमीन से कोसों दूर हैं. केंद्रीय एजेंसियां अपना काम कर रही हैं.


ये भी पढ़ें-


PM Modi Kanpur Visit: पीएम मोदी का कानपुर दौरा कल, शहवासियों को देंगे मेट्रो की सौगात, जानें- मिनट टू मिनट कार्यक्रम


राकेश टिकैत का एलान- किसान आंदोलन दोबारा शुरू किया जा सकता है, जानिए- कब ऐसा किए जाने की बात कही गई है