UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश में सरगर्मी बढ़ती जा रही है. बता दें कि राज्य में दो चरणों का चुनाव पूरा हो चुका है. जिसक बाद सभी पार्टियों के नेता तीसरे और चौथे चरण के चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.वहीं बस्ती (Basti) में प्रचार करने पहुंचे एक नेता की तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रही है. यहां पर नेताजी को लोगों ने तराजू पर बैठा दिया और सिक्कों में तौल कर कहा- लो नेता जी, आपके वजन के बराबर हम आपको सिक्का दे रहे हैं. आप जब विधायक बनिएगा तो याद रखिएगा कि आपको ठोक बजा कर तौल कर चुना गया है. आपको जनता के लिए काम करना है.


जनता ने जहिर अहमद को तराजू में तौला


दरअसल बस्ती कप्तानगंज विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी जहिर अहमद उर्फ जिम्मी (Zahir Ahmed) जब प्रचार करने पहुंचे तो वहां लोगों ने उनके वजन के बराबर तराजू से तौल कर उन्हें उतने ही सिक्के दे दिए है. इसी की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रही है. नेताजी के मंच पर पहुंचने से पहले ही जनता और इलाके के व्यापारियों ने बसपा प्रत्याशी को सिक्कों से तौल कर सम्मानित किया. विधानसभा कप्तानगंज के इस चुनाव में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब किसी प्रत्याशी को यहां की जनता ने सिक्कों से तौल कर नई परंपरा की शुरुआत की हो. वैसे तो बसपा प्रत्याशी जहीर अहमद जिम्मी का कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं था लेकिन थोड़े से राजनीतिक सफर में ही वो जनता में लोकप्रिय हो गए है.


Indore Bio CNG Plant: एशिया के सबसे बड़े बायो-सीएनजी प्लांट का उद्घाटन आज करेंगे पीेम मोदी, जानें इसके बार में सबकुछ


लोगों से की वोट देने की अपील


वहीं जहीर अहमद ने कुर्दा गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कप्तानगंज की मिट्टी में पला बढ़ा हूं और यही का निवासी हूं, किसान का बेटा हूं. उन्होंने कहा कि मैं बसपा सुप्रीमो बहन जी के पास गया और आशीर्वाद लिया. तभी उन्होंने मेरा टिकट कप्तानगंज से घोषणा करते हुए कहा बेटा जाओ, तुम निश्चित रूप से चुनाव जीतोगे. वहीं विपक्षियों पर निशाना साधते हुए वो बोले कि आप लोगों ने कई सालों तक बाहरी लोगों को सत्ता में बैठाए रखा है. अब एक बार आप लोग मुझ पर भरोसा करें और विधायक बनाएं. फिर मैं आपके साथ हमेशा कंधे से कन्धा मिला कर खड़ा रहूंगा.


Bihar Assembly News: बिहार विधानसभा में बोले स्पीकर ओम बिरला- जनप्रतिनिधियों को लोगों की समस्याओं के प्रति होना चाहिए संवेदनशील