UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव है और कई राजनीतिक दल लगातार गठबंधन को लेकर प्रयासरत हैं. वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा के साथ गठबंधन का एलान किया तो महान दल के साथ भी सपा का गठबंधन है. लेकिन अखिलेश यादव ने अब तक अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव के साथ गठबंधन को लेकर कोई बात नहीं की. वहीं दूसरी ओर शिवपाल सिंह यादव लगातार समाजवादी पार्टी से गठबंधन को लेकर बात कहते रहे हैं और अब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा है कि वो अखिलेश के साथ कई बार गठबंधन का प्रयास कर चुके हैं लेकिन अभी तक अखिलेश का जवाब नहीं आया.


नेताजी करायेंगे मेल-मिलाप


2016 में पारिवारिक लड़ाई के बाद शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश यादव ने पार्टी से निकाल दिया था जिसके बाद 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को काफी नुकसान हुआ था और पार्टी 50 से कम सीटों पर आ गयी थीं. वहीं अब विधानसभा चुनाव नजदीक है और शिवपाल यादव लागातर गठबंधन के लिए प्रयासरत हैं लेकिन अखिलेश यादव जवाब नहीं दे रहे हैं. ऐसे में अब पार्टी के राज्यसभा सांसद सुखराम यादव ने कहा है कि चुनाव से पहले नेताजी यानी कि मुलायम सिंह यादव, अखिलेश और शिवपाल के बीच मध्यस्थता करा के गठबंधन करवाएंगे.


गठबंधन न होने से होगा नुकसान


समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुखराम यादव ने कहा कि उन्हें उमीद है चुनाव से पहले गठबंधन होगा. अगर गठबंधन नहीं होता हैं तो अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी को विधानसभा चुनाव में नुकसान हो जाएगा इसलिए गठबंधन होना चाहिए.


सम्मानजनक सीटों पर होगा गठबंधन


उत्तर प्रदेश के बहराइच में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि ''मैंने अखिलेश यादव से कहा है कि अगर हमारे लोगों को सम्मानपूर्वक टिकट दें तब हम गठबंधन कर लेंगे, गठबंधन के मामले पर पहले हम समाजवादी पार्टी के साथ बात करेंगे फिर अन्य पार्टियों के साथ बात करेंगे", शिवपाल लगातार अखिलेश यादव से गठबंधन को लेकर बात कर रहे हैं लेकिन अभी तक अखिलेश यादव ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई हैं, अब देखना है क्या नेताजी अखिलेश यादव व शिवपाल यादव को चुनाव से पहले साथ ला पाते हैं या फिर दोनों अलग-अलग चुनाव लड़ते है.


ये भी पढ़ें :-


Uttarakhand Election 2022: विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड की सियासत में हरीश रावत के मौन का 'शोर'


UP News: सीएम Yogi के दौरे से पहले मेरठ रेलवे स्टेशन को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पश्चिम यूपी के सभी जिलों मे अलर्ट जारी