UP Election 2022: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्‍यक्ष और भीम आर्मी चीफ चन्‍द्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) ने मंगलवार को गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे मायावती को मां की तरह मानते हैं. मां कभी-कभी नाराज हो जाती है. वे उनके लिए जान तक कुर्बान कर सकते हैं. उनका खून का रिश्‍ता है. जल और खून को मिलने में देर नहीं लगती है. वे हमेशा उनका सम्‍मान करेंगे. नीतियों की वजह से विरोध है. वे नीतियों पर पिता से भी विरोध करते थे. मां से भी विरोध करते थे. जो भी नीतियों के विरोध में होगा, उससे भी कहते रहेंगे. उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) को एक्‍सीडेंटल मुख्‍यमंत्री बताया.



चंद्रशेखर आजाद ने कहा- यूपी के हालात खराब हैं इसलिए यहां आए हैं
वहीं जब उनसे पूछा गया कि अगर यूपी में भाजपा (BJP) की सरकार नहीं बनती है और गठबंधन की सरकार बनती है, तो वह सपा के साथ जाएंगे कि बसपा के साथ जाएंगे? इसके जवाब में चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वे प्रयास करेंगे कि वे जीतकर आए और उनकी पार्टी के मेंबर जीत कर आए. उनके गठबंधन के मेंबर जीत कर आए और फिर जिसको लगता है कि वह हमारे घोषणापत्र जिसमें उन्‍होंने जनता से सच्चा वादा किया है, उस वादे पर खरा उतर रहे हैं, तो उसके साथ जाएंगे. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि लोगों में खूब उत्‍साह दिखाई दे रहा है. उन्‍होंने पहली बार नामांकन किया है. 18-20 साल से आंदोलन और संघर्ष कर रहे हैं. यूपी के हालात खराब हैं, इसलिए वे यहां पर आए हैं.

चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी के लिए ये कहा

चंद्रशेखर आजाद ने आगे कहा कि उन्हें विश्वास है कि देश का युवा किसी के भरोसे नहीं रहेगा. परिवारवाद सांप्रदायिकता और धर्म की जो राजनीति है, इससे ऊपर उठकर अपनी तरक्की के लिए वह राजनीति को स्वीकार करेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां के रहने वाले नहीं हैं. वे यूपी के हैं और उन्‍होंने काम भी किया है. वे अपने काम से पहचान बना पाए हैं. उन्‍होंने बहुत दिन पहले कहा था कि जहां से मुख्यमंत्री, वहीं से चुनाव लड़ेंगे. क्योंकि जब आप किसी के साथ अन्याय करते हैं, तो आपको उसका सामना भी करना पड़ता है.

चंद्रशेखर आजाद ने गोरखपुर की जनता से वोट देने की अपील की
चन्‍द्रशेखर ने कहा कि वे निर्दोष होकर 16 महीने जेल में रहे. 122 लोगों पर रासुका लगी. इसमें 15 गोरखपुर के हैं. जो यहां उनके खिलाफ बोला क्या वह जिंदा नहीं रहा या फिर उसके ऊपर झूठे मुकदमे लगा दिए गए. चाहे वह कफील खान हो या कोई और...यह जो अन्याय तानाशाही, लोकतंत्र की धज्जियां और अमर्यादित भाषा के साथ बांटने वाली राजनीतिक भाषा का इस्तेमाल बीजेपी के लोग कर रहे हैं, इसके खिलाफ अच्छे लोगों को लड़ना चाहिए. इसलिए चंद्रशेखर आजाद गोरखपुर में है. गोरखपुर की महान जनता से अपील करते हैं कि इस बार अपने बेटे को वह वोट दें. क्योंकि योगी आदित्यनाथ भी जानते हैं कि मंदिर से आगे बढ़कर राजनीतिक सत्ता की व्यवस्था की जरूरत पड़ी, तभी जाकर वे अपने मुकदमें खत्म करा पाए.

चंद्रशेखर आजाद ने भाजपा के संकल्प पत्र पर साधा निशाना
भाजपा के संकल्प पत्र पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि आखिर संकल्प पत्र किसे जारी करने पड़ रहे हैं. उन्होंने काम किया होता, तो संकल्प पत्र जारी करने की जरूरत नहीं पड़ती. उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प पत्र तो भारत का संविधान है. यह संविधान जिस दिन सुरक्षित रहेगा और पूर्ण रूप से लागू होगा, तब देश प्रदेश में भी खुशहाली आएगी. उन्होंने कहा कि उन्‍हें आशंका है कि मुख्यमंत्री उनका पर्चा खारिज न करा दें. डरते तो वह मुख्यमंत्री से भी नहीं है. आप लोग नहीं जानते कि यहां के जो एसएसपी हैं वह बीजेपी के वर्तमान सिटिंग एमपी के दामाद हैं. क्या मनीष गुप्ता हत्याकांड में उनका रोल आप लोगों ने नहीं देखा. वह परिवार के लोगों को डरा रहे थे. हाथरस में आपने प्रशासन का रोल नहीं देखा. अपने चहेतों को उन्होंने यहां पर बिठा दिया.

जो काम किया उस पर वोट मांगे- चंद्रशेखर आजाद

चन्‍द्रशेखर आजाद ने कहा कि आज जनता तैयार है. उन्होंने उत्तर प्रदेश का विकास किया है, तो जो यह सरकारी मशीनरी बेची उस पर वोट क्यों नहीं मांगते हैं. तमाम तरह से जुर्म, ज्‍यादती और अत्याचार कर रहे हैं. किसानों के लिए कानून मांग लाए थे. उस पर वोट क्यों नहीं मांग रहे हैं. आपने जो काम किया उस पर वोट मांगे. नौजवानों पर जो लाठियां बरसाई है, उस पर वोट मांगो. शिक्षक भर्ती में जो घोटाला किया है, उस पर वोट मांगे. नौजवानों को नौकरी मांगने पर उनके बदन से पीट-पीटकर मांस भी उतार दिया. उनसे वोट मांगो. हाथरस, शामली और प्रयागराज में जो हुआ उस पर वोट मांगे.

यूपी के हालात के लिए वर्तमान मुख्‍यमंत्री जिम्‍मेदार- चंद्रशेखर आजाद

यूपी के इस‍ हालात के लिए यूपी के वर्तमान मुख्‍यमंत्री जिम्‍मेदार हैं. उनकी वजह से नौजवान, किसान, महिलाएं, पढ़े-लिखे शिक्षित युवा, जो चाहते थे कि यूपी में बदलाव हो. जो बेचैन थे कि कुछ अच्‍छा हो जाए, लेकिन वो नहीं हुआ.. गोरखपुर की जनता इसलिए उन्‍हें वोटे दे, क्‍योंकि 71 साल में आज भी जहां तमाम तरह की परेशानियों पर काम हो जाना चाहिए था, लेकिन मुख्‍यमंत्री और प्रधानमंत्री बड़े-बड़े पोस्‍टर लगाकर राशन बांटने का काम करते हैं. आज तक जनता के पास राशन हीं नहीं पहुंचा.



ये भी पढ़ें


UP Election 2022: यूपी के विधानसभा चुनाव में ऐसे भी उम्मीदवार जिन्हें नहीं राष्ट्रगान की जानकारी नहीं!


UP Election 2022 Voting LIVE: उत्तर प्रदेश चुनाव में पहले दौर की वोटिंग शुरू, 11 जिले की 58 सीटों पर मतदान, 2 करोड़ 27 वोटर करेंगे 623 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला