UP Election 2022: 2017 की तर्ज पर 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी कैराना मुद्दे को एक बार फिर भुनाना चाहती हैं. जिसको लेकर आज कैराना में गृह मंत्री अमित शाह ने शिरकत की. इस दौरान मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कैराना से पलायन को लेकर समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पिछली सरकारों पर कई आरोप लगाए.


भूपेंद्र सिंह ने बोला सपा पर हमला


दरअसल राज पंचायत मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आज भारत सरकार के गृहमत्री अमित शाह कैराना आए हैं. समाजवादी पार्टी की सरकार में कानून व्यवस्था के द्वारा अपराध के द्वारा प्रताड़ित होकर कैराना से पलायन कर गए थे और योगी जी की सरकार बनने के बाद वापस आए हैं. उत्तर प्रदेश की सरकार ने योगी जी के नेतृत्व में सुरक्षा का माहौल बनाया है . 


जनता से करेंगे बीजेपी को वोट देने की अपील


उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जो पलायन कर आने वाले थे उनके साथ खड़ी हुई थी, लेकिन हमारी सरकार ने अपराधियों के  खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. नाहिद हसन पर कोई मुकदमा झूठा नहीं है. उनका इतिहास सबको पता है. उन्होंने यहां का माहौल खराब किया है. उनके खिलाफ जो भी मुकदमे है उसमें कानून अपना काम करेगा. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने योगी जी के नेतृत्व में जो विकास के काम किए हैं. बिजली, पानी,सड़कें,शिक्षा और सुरक्षा इन सारे विषय पर हम जनता के बीच में जा रहे हैं और एक बार फिर इस प्रदेश की जनता से भारतीय जनता पार्टी को मतदान करने की अपील कर रहे हैं.


इस सरकार में वापस आए पलायन करने वाले


उन्होंने ये भी बताया कि गृह मंत्री अमित शाह कैराना आए है. यहां वो उन लोगों से मुलाकात करेंगे जिन्होंने पुरानी सरकार की गलत नीतियों के कारण पलायन किया था. योगी जी के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था में सुधार हुआ है और जो पलायन करने वाले लोग थे वो इस सरकार में वापस आए हैं. जब संजय सिंह पर सवाल किया कि बीजेपी पार्टी चंदा चोर है तो उस पर उन्होंने कहा कि ये उनकी मानसिकता है वो झूठे आरोप लगाते रहें, आरोप पर आरोप लगाते रहें, जिन लोगों पर आरोप लगाए वो कोर्ट में चले गए उन्होंने एफिडेविट देकर क्षमा मांगी !


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: अखिलेश के 'यूपी में का बा' के जवाब में संबित पात्रा का ट्वीट 'यूपी में ई बा...', देखें Video


Farrukhabad News: रेप पीड़िता ने कोतवाली में मिट्टी का तेल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस पर लगाया ये आरोप