UP Assembly Election 2022: रायबरेली की ऊंचाहार विधानसभा इस समय एक मुद्दे को लेकर चर्चा में बनी हुई है. दरअसल बीजेपी ने ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश के महामंत्री अमरपाल मौर्य को अपना प्रत्याशी बनाया है. जैसे ही प्रत्याशी की घोषणा हुई, अमरपाल मौर्य ने एंटी गुंडा गुंडी सेल की स्थापना करके एक टोल फ्री नंबर जारी कर दिया, जिसमें जबरन जमीन कब्जा करने वाले झूठे मुकदमे में फंसाने वाले, गरीबों, निर्बलों को दबाने वालों, महिलाओं और लड़कियों के साथ अभद्रता करने वालों सहित अराजक तत्वों पर कार्रवाई की बात कही गई है. यह गुंडा गुंडी सेल केवल ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र में ही चर्चा का विषय नहीं है बल्कि आसपास के जनपदों में भी यह चर्चा का विषय बनी हुई है. महज एक सप्ताह के अंदर लगभग डेढ़ सौ से अधिक शिकायतें उस टोल फ्री नंबर पर दर्ज हो चुकी हैं.


बीजेपी प्रत्याशी घोषित होने के तुरंत बाद ही अमरपाल मौर्य ने एक गुंडा-गुंडी सेल की स्थापना कर दी और एक टोल फ्री नंबर जारी करके पीड़ितों को अपनी शिकायत दर्ज कराने की बात कही. उन्होंने दावा किया कि एक सप्ताह के भीतर डेढ़ सौ से अधिक शिकायतें एंटी गुंडा गुंडी सेल में आ चुका है. अमरपाल मौर्य बताते हैं कि ऊंचाहार क्षेत्र में सपा विधायक गुंडों को पाल रखा है और उन्ही गुंडों से वह निर्बल और कमजोर लोगों की जमीनों को जबरदस्ती हड़प लिया है.  कुछ शांति प्रिय लोगों पर फर्जी तरीके से मुकदमा लिखवा दिया है. इस तरह उनके गुंडे क्षेत्र में अराजकता का माहौल पैदा कर दिए हैं. जिस के भय से ना तो लोग शिकायत कर पाते थे और ना ही अपनी पीड़ा किसी से कह पाते थे लेकिन जैसे ही जानकारी हुई मैंने तुरंत एंटी गुंडा गुंडी सेल की स्थापना करके एक टोल फ्री नंबर क्षेत्र की जनता को दे दिया. जैसे ही सरकार बनती है, उन शिकायतों का गुप्त तरीके से जांच करवा कर गुंडों पर कार्यवाही की जाएगी और उनके साथ न्याय किया जाएगा. 


प्रत्याशियों के बीच जुबानी जंग तेज


ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के बीच इस समय जुबानी जंग काफी तेज हो चुकी है. बीजेपी, सपा ,बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. जहां बीजेपी ने प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य को उतारकर कमल खिलाने की जिम्मेदारी दी है. वहीं सपा ने अपने पुराने विधायक पर ही भरोसा जताया है.  कांग्रेस ने बीजेपी से आए हुए नेता अतुल सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया तो बसपा ने अंजली मौर्य को अपना प्रत्याशी बनाया है.


ये भी पढ़ें :-


Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट खत्म, अब फिर से चला सकेंगे 100 KM की रफ्तार से गाड़ी


UP Election 2022: सपा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा हमला, कहा- 'इनका बस चलता तो हर शहर में माफियागंज नाम का मोहल्ला होता...'