UP Election 2022: सपा से जुड़े थे अहमदाबाद ब्लास्ट केस के तार? अनुराग ठाकुर ने किया दावा तो अखिलेश से मिला यह जवाब
Ahmedabad Blast Terrorist: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- अहमदाबाद बम धमाकों के तार सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं, इसलिए अखिलेश यादव अभी तक मौन हैं.
UP Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अहमदाबाद ब्लास्ट केस (Ahmedabad serial blast) में फैसला आने के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर गंभीर आरोप लगाया है. बीजेपी (BJP) का दावा है कि "अहमदाबाद ब्लास्ट मामले में फांसी की सजा पाने वाले एक दोषी के पिता, उसके परिवार का संबंध सपा से है."
रविवार को यूपी में तीसरे चरण के मतदान के दौरान भी बीजेपी ने इस मुद्दे पर टिप्पणी की. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur)ने शनिवार को भी कुछ तस्वीरें दिखाते हुए गंभीर आरोप लगाए थे. रविवार को भी उन्होंने कहा कि सपा की जुबान इसलिए बंद है क्योंकि "आतंकी के पिता के रिश्ते सपा से हैं." वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस पर जवाब दिया है.
इसलिए अखिलेश की बंद है ज़ुबान... - अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने कहा- " अहमदाबाद बम धमाकों के तार सीधे तौर पर सपा से जुड़े हैं. अखिलेश यादव अब तक मौन है... कारण क्या है... आतंकी का अब्बूजान, समाजवादियों का भाईजान, इसलिए अखिलेश की बंद है ज़ुबान. "
केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया- "इनके तार सीधे-सीधे सपा से जुड़े है." उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा- "आजमगढ़ को आतंक का गढ़ बनाने और आतंकवाद पर चुप्पी का कनेक्शन क्या है."
इससे पहले शनिवार को एक प्रेस वार्ता में बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने दावा किया था "अहमदाबाद हमलों के तार सपा से जुड़े हैं. जिन 49 लोगों को सजा हुई है, उसमें से एक मोहम्मद सैफ सपा नेता शाबाद अहमद का बेटा है. अखिलेश जी की बोलती इस पर बंद क्यों है? तुष्टिकरण की राजनीति के कारण ही सपा सरकार में गुंडे,माफियाओं, आतंकियों को बल मिला."
अखिलेश ने दिया यह जवाब
वहीं अनुराग ठाकुर के आरोपों पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा- "जहां तक सवाल अनुराग ठाकुर का है तो जिस समय वह घटना हुई थी (2008 अहमदाबाद बंब धमाका) तो हम लोग (मैं, अनुराग ठाकुर और नीरज शेखर) एक ही गाड़ी में बैठकर रक्षा कार्यालय गए थे जहां प्रादेशिक सेना की ट्रेनिंग थी. अगर मैं आतंकवादी हूं तो वह भी आतंकवादी होंगे."
अनुराग ठाकुर द्वारा तस्वीर दिखाए जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा- "अगर सिर्फ फोटो ही पैमाना है, तो किस नेता के साथ पैसे लेकर देश से बाहर भाग रहे उद्योगपतियों की तस्वीरेंहैं? जब मैं लोकसभा सांसद था, एक पाकिस्तानी जनरल जो बाद में राष्ट्रपति बना, वह आया था और मैंने देखा कि भाजपा नेता लगभग उनके पैर छू रहे हैं."
यह भी पढ़ें:
UP News: स्क्रेप पॉलिसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश, जानिए इसके फायदे