लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Uttar Pradesh) की तारीखों की घोषणा होने के बाद नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आने-जाने का सिलसिला और तेज हो गया है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता रहे इमरान मसूद (Imran Masood) मंगलवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का दामन थाम लेंगे. यूपी प्रभारी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के करीबी माने जाने वाले मसूद के जाने से पश्चिम यूपी में पार्टी को झटका लगा है.


उधर, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मसूद के सपा में शामिल होने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी के नेता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ( Sidharth Nath Singh) ने मसूद को 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' का 'सदस्य' बताया. उन्होंने कहा 'कांग्रेस और सपा में टुकड़े-टुकड़े गैंग के कई सदस्य हैं. कांग्रेस के टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य आज सपा में शामिल हो रहा है. ये लोग सांप्रदायिकता के बीज रोपकरक यूपी में राष्ट्रवादी ताकतों को कमजोर करने की कोशिश करेंगे.'


इसके साथ ही राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Dy CM KP Maurya) ने भी सपा पर जुबानी हमला बोला है. मौर्य ने कहा कि इमरान मसूद को पार्टी में शामिल कराने उनकी मंशा साफ दिख रही है.  मौर्या ने कहा कि- इमरान मसूद को पार्टी में शामिल करने के साथ ही अखिलेश यादव की मंशा साफ हो गई है कि वह चुनाव जीतने के लिए गुंडों और अपराधियों का सहारा लेंगे.


2014 लोकसभा चुनाव से पहले सपा में आए थे मसूद
बता दें पश्चिमी यूपी में राजनीति का केंद्र माने जाने वाले मसूद साल 2014 से पहले भी सपा में थे. हालांकि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में वह कांग्रेस में शामिल हो गए. फिलहाल कांग्रेस में राष्ट्रीय सचिव के पद पर आसीन मसूद के सपा में दोबारा जाने की अटकलें बीते कुछ महीनों से लगाई जा रही थीं हालांकि इन दावों को वह खुद खारिज कर रहे थे.


दूसरी ओर सपा में जाने का ऐलान करने के बाद मसूद ने कहा कि मौजूदा हालात में सपा ही भाजपा को हरा सकती है. उन्होंने कहा- कांग्रेस ने मुझे सम्मान दिया लेकिन हालात ऐसे बन गए हैं कि सपा के साथ जाना पड़ा. विधानसभा चुनाव में वह कहां से चुनाव लड़ेंगे, इसका खुलासा ना करते हुए मसूद ने कहा कि यह फैसला पार्टी हाईकमान और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे.


UP Election 2022: बीएसपी अध्यक्ष मायावती नहीं लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, सतीश चंद्र मिश्रा ने किया एलान


UP Election 2022: अखिलेश यादव कहां से लड़ेंगे चुनाव और कब जारी होगी सपा उम्मीदवारों की लिस्ट? नरेश उत्तम पटेल ने दिया जवाब