UP Election 2022: जेवर सीट से बीजेपी के धीरेंद्र सिंह और दादरी से तेजपाल नागर ने किया नामांकन
यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर जिले की जेवर सीट से भाजपा प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह ने नामांकन दाखिल किया. वहीं दूसरी सीट दादरी से बीजेपी प्रत्याशी तेजपाल नागर ने भी नामांकन दाखिल किया.
![UP Election 2022: जेवर सीट से बीजेपी के धीरेंद्र सिंह और दादरी से तेजपाल नागर ने किया नामांकन UP Election 2022: BJP Dhirendra Singh nomination Jewar seat and Tejpal Nagar Dadri UP Election 2022: जेवर सीट से बीजेपी के धीरेंद्र सिंह और दादरी से तेजपाल नागर ने किया नामांकन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/21/e85dd94a7a4a2eb79d95443e7ea872a1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर जिले की जेवर सीट से बीजेपी प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को अपना नामांकन दाखिल किया.वहीं जिले की दादरी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार तेजपाल नागर ने पर्चा भरा.नामांकन दाखिल करने से पहले दोनों नेताओं में अपने समर्थकों/कार्यकर्ताओं से पूजा-अर्चना की और मंदिरों में दर्शन किए.
प्रदेश में फिर बनेगी बीजेपी सरकार
रबूपुरा स्थित जौनमाना चामुंडा मंदिर में दर्शन के बाद सिंह ने जेवर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया.पर्चा भरने के बाद पत्रकारों से बातचीत में सिंह ने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनना तय है. पिछले पांच साल में हुए विकास कार्यों से लोग वाकिफ हैं और बीजेपी इसी को लेकर इस बार चुनाव मैदान में है. बीजेपी प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह ने प्रदेश में पार्टी की जीत और सरकार बनने का दावा किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हुआ है प्रदेश का विकास
वहीं, दादरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी तेजपाल नागर दादी सत्ती मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद जिला मुख्यालय पर नामांकन दाखिल करने पहुंचे.पर्चा भरने के बाद पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी प्रत्याशी नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में चहुंमुखी विकास हुआ है.उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के बल पर प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बननी तय है.
गौतमबुद्ध नगर जिले में है तीन विधानसभा सीट
गौतमबुद्ध नगर जिले की जेवर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज चौधरी ने पर्चा दाखिल किया है. आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर जिले में तीन विधानसभा सीटें हैं जिनमें नोएडा, दादरी और जेवर है. जिले में तीनों विधानसभा सीटों पर 14 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया चल रही है.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)