UP Election 2022: सपा के गढ़ एटा में BJP ने मारी थी बाजी, अखिलेश-शिवपाल के साथ आने से बनेंगे नए समीकरण
UP Elections: एटा सपा का गढ़ रहा है और 2012 में चारों विधानसभा सीटों पर उसका कब्जा था. लेकिन 2017 के चुनावों में एटा जनपद की चारों विधानसभाओं पर बीजेपी के प्रत्यशियों ने अपनी जीत दर्ज की थी.
UP Assembly Election 2022: यूपी के एटा जनपद मुख्यालय में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की विजय यात्रा दोपहर में पहुंचेगी. इस विजय यात्रा की पूरी तैयारी हो चुकी है. 12 अक्टूबर 2021 को एटा जनपद में हुए बीजेपी के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन के बाद अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अपना विजय रथ लेकर एटा के उसी रामलीला मैदान मे पहुंच रहे हैं जहां 12 अक्टूबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और कई केंद्रीय और प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने बीजेपी के ब्रज क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों को जीत का मंत्र दिया था.
2012 में चारों विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था
राजनीतिक दृष्टि से देखें तो एटा समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है और 2012 में एटा जनपद की सभी चारों विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था. लेकिन 2017 के चुनावों में एटा जनपद की चारों विधान सभाओं पर बीजेपी के प्रत्यशियों ने अपनी जीत दर्ज की थी. अखिलेश की आज एटा में आ रही विजय रथ यात्रा से ये माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी 2022 के उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों में एटा में अपना पुराना अतीत दुहराने की हर सम्भव कोशिश करेंगी.
आज एटा के रामलीला मैदान में होने वाली समाजवादी पार्टी की विजय यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए सभी चारों विधान सभा के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांव गांव जाकर संपर्क किया है. समाजवादी पार्टी के नेताओं का दावा है कि अखिलेश के कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोग भाग लेंगे. राजनीतिक विश्लेषक समाजवादी पार्टी के इस कार्यक्रम को एटा जनपद में 2022 के चुनावों के लिए आगाज मानकर चल रहे हैं.
शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव चुनाव लड़ सकते हैं
वर्तमान परिस्थितियों में शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष के बीच समझौता हो जाने पर ये भी संभावना जताई जा रही है कि इस एटा विधानसभा सीट पर शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव चुनाव लड़ सकते हैं. इससे पूर्व एटा विधानसभा सीट पर शिवपाल यादव के उम्मीदवार के रूप में आशीष यादव समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जुगेंद्र सिंह यादव के खिलाफ चुनाव लड़ गए थे जिससे समाजवादी पार्टी कमजोर हुई थी और उसे बीजेपी के उम्मीदवार विपिन वर्मा डेविड से हार का सामना करना पड़ा था. कुल मिलाकर आज की एटा में आने वाली समाजवादी पार्टी की विजय रथ यात्रा जनपद में नए राजनीतिक समीकरणों को जन्म देगी.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव के बीच फिर फंसा पेंच? जानें- क्या है बड़ी वजह