UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इसी के साथ सभी पार्टियां उम्मीदवारं के नामों की भी घोषणा करने में जुट गई है. वहीं पहले तीन चरणों के चुनाव को लेकर बीजेपी में 170 से ज्यादा उम्मीदवारों के नामों पर लगभग सहमति बन गई है. गुरुवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन तमाम नामों पर करीब 3 घंटे तक मंथन के बाद सहमति बनी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ दिनों के अंदर शुरुआती तीन चरणों के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा.
वहीं चर्चा इस बात की भी है कि शुरुआती चरणों में जब उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होगा तो उसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पार्टी से जुड़े हुए कुछ और बड़े चेहरों की उम्मीदवारी का किया ऐलान किया जा सकता है.
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के नाम हुए तय
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करीब 3 घंटे से ज्यादा वक्त तक चली. इस बैठक के दौरान पिछले 2 दिनों से बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में जिन नामों को लेकर मंथन चल रहा था उन पर विस्तार से चर्चा की गई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में बड़ी संख्या में नामों को तय कर लिया गया है कुछ नामों को लेकर जो थोड़ी चर्चा बाकी है वो भी जल्द ही पूरी हो जाएगी.
बीजेपी के आंतरिक सर्वे को देखते हुए उम्मीदवारों कों किया गया शॉर्ट लिस्ट
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पिछले 2 दिनों से दिल्ली में चल रही बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक के बाद हुई है. 2 दिनों तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में कई घंटों तक उत्तर प्रदेश के शुरुआती तीन चरणों के चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में बीजेपी के आंतरिक सर्वे को देखते हुए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई और उनको शॉर्टलिस्ट किया गया था.
बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक में इस्तीफों को लेकर भी हुई चर्चा
बहरहाल एक तरफ बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश बीजेपी से जाने वाले नेताओं की झड़ी सी लगी हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक के दौरान भी लगातार हो रहे इस्तीफों को लेकर भी काफी देर तक चर्चा हुई. ऐसे में अब जबकि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो गई है उम्मीद की जा सकती है कि अगले कुछ दिनों के अंदर पार्टी की तरफ से शुरुआती 3 चरणों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाए. इस सब के साथ ही अब बीजेपी में एक नए सिरे से लगातार हो रहे इस्तीफों से होने वाले किसी भी तरीके के संभावित नुकसान को रोकने के लिए भी रणनीति बनाना शुरू कर दिया गया है.
यूपी में 7 चरणों में होंगे चुनाव
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान होना है जिसकी शुरुआत 10 फरवरी से हो जाएगी. 7 चरणों में होने वाला मतदान 10 फरवरी से शुरू होकर 7 मार्च तक चलेगा जिसके बाद 10 मार्च को आएंगे नतीजे. जिससे साफ होगा कि कौन बनेगा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री.
ये भी पढ़ें
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी और RLD की तरफ से पहली लिस्ट जारी, 29 उम्मीदवारों को दिया टिकट