UP Election 2022: इन 6 क्षेत्रों में BJP की जन विश्वास यात्रा शुरू, अंबेडकर नगर में जेपी नड्डा ने दिखाई हरी झंडी
UP Vidhan Sabha Chunav 2022: बीजेपी की 6 क्षेत्रों में आज से जन विश्वास यात्रा (BJP Jan Vishwas Yatra) की शुरुआत हुई है. अवध क्षेत्र की यात्रा अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) जिले से निकली.
UP Vidhan Sabha Chunav 2022: विधानसभा चुनाव को भारतीय जनता पार्टी यात्रा के जरिए साधने में जुटी है. बीजेपी की छह क्षेत्रों में आज से जन विश्वास यात्रा (BJP Jan Vishwas Yatra) की शुरुआत हुई है. अवध क्षेत्र की यात्रा अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) जिले से निकली. यात्रा को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J P Nadda) ने हरी झंडी दिखाई. बीजेपी की इस यात्रा के लिए विशेष तौर पर एक रथ तैयार किया गया है.
यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद नड्डा हुए रथ में सवार
रथ में कई केंद्रीय मंत्रियों और समेत अयोध्या सांसद लल्लू सिंह सवार हुए. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्रियों समेत सांसद को देखकर कार्यकर्ता भी जोश से भरे नजर आए. हरी झंडी दिखाने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रथ में सवार हो गए. उन्होंने रथ में ऊपर की तरफ बने मंच पर मोर्चा संभाला. मंच से नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों का अभिवादन किया. रथ के आगे सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं में युवा, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल थे.
विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर कार्यकर्ता काफी आश्वस्त दिखाई दिए. जेपी नड्डा लगभग आधे घंटे तक रथ पर सवार रहे और यात्रा के साथ साथ चलते रहे. नड्डा के साथ इस दौरान केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore) और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Choudhary) ने भी रथ की सवारी की. रथ में सवार केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर और बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि 2022 में बीजेपी प्रदेश की सत्ता पर फिर से काबिज होने जा रही है.
UP Election 2022: यूपी में 6 जगहों से बीजेपी की जन विश्वास यात्रा शुरू, जेपी नड्डा ने दिखाई हरी झंडी
Maharashtra: उद्धव ठाकरे पर जमकर बरसे अमित शाह, कहा- आपने विधानसभा चुनावों के बाद किया विश्वासघात