BJP Kisan Morcha Tractor Rally: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर तमाम पार्टियां कवायद शुरू कर चुकी हैं. उधर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी लगातार चुनावी रण की तैयारियों को लेकर जनता के बीच जाने का काम शुरू किया जा चुका है. वहीं अब बीजेपी किसान मोर्चा ने भी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में बीजेपी का किसान मोर्चा ट्रैक्टर रैली का आयोजन करने जा रहा है. इसी कड़ी में बागपत जिले में 23 नवंबर को ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जाएगा. बड़ौत शहर में भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सत्येंद्र तुगाना ने कहा कि भाजपा किसान मोर्चा द्वारा ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जा रहा है. ये रैली सभी जनपदों में अलग-अलग दिन निकाली जाएगी.


16 नवंबर को मउ से शुरू होगी रैली


किसान मोर्चा के कार्यालय पर जानकारी देते हुए सत्येंद्र तुगाना ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों और योजनाओं सुविधाओं की जानकारी देने के लिए इस ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जा रहा है. 16 नवंबर से ट्रैक्टर रैली का शुभारंभ मऊ जिले से किया गया. बागपत जिले में ट्रैक्टर रैली 23 नवंबर को निकाली जाएगी. बीजेपी किसान मोर्चा रैली को लेकर जिला प्रशासन ने अनुमति लेने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है.


रैली में 200 से 500 ट्रैक्टर लेंगे हिस्सा


साथ ही उन्होंने साफ किया कि संयुक्त किसान मोर्चा की ट्रैक्टर रैलियों से भाजपा किसान मोर्चा की ट्रैक्टर रैली का कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि वो भी एक किसान हैं और न्यूनतम समर्थन मूल्य का वो भी समर्थन करते हैं. रैली के माध्यम से किसानों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस ट्रैक्टर रैली में कम से कम 200 और ज्यादा से ज्यादा 500 ट्रैक्टर हिस्सा लेंगे. रैली की सभी जिम्मेदारी जिला अध्यक्षों को सौंप दी गई है.


ये भी पढ़ें-


Kanpur News: कानपुर के बाद उन्नाव में जीका की एंट्री, जिले में पहले मरीज में संक्रमण की पुष्टि


Punjab Weather and Pollution Report: पंजाब में पारा गिरा लेकिन प्रदूषण बढ़ा, जानें आपके शहर में कैसा है मौसम?