(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022: अल्पसंख्यकों को लेकर बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल का बड़ा बयान, कहा- 'हम लोग छांटेंगे कि हिंदुस्तान में किसको रहना है...'
UP Elections: यूपी चुनाव से पहले पूर्व सांसद और बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने अल्पसंख्यकों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम लोग छांटेंगे कि हिंदुस्तान में किसको रहना है और किसे नहीं.
UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव से पहले पूर्व सांसद और बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने अल्पसंख्यकों को लेकर बड़ा बयान दिया है. वे रविवार को हरदोई में क्षत्रिय समाज के प्रबुद्ध सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. उन्होंने अपने बयान में कहा, 'हम लोग छांटेंगे कि हिंदुस्तान में किसको रहना है और किसे नहीं.' उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने आगामी चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया.
बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में कहा, 'हिंदू देवी- देवता अगर हिंदुस्तान में नहीं स्थापित होंगे तो क्या पाकिस्तान में स्थापित किए जाएंगे. हमने मंदिर बनाने का वादा किया था और मंदिर बन रहा है.' नरेश अग्रवाल ने लाल टोपी की तुलना खूनी टोपी से की. उन्होंने कहा, 'लाल रंग संघर्ष की नहीं बल्कि खून की निशानी है.'
बीजेपी नेता ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
बीजेपी नेता ने कहा कि समाजवादी पार्टी बहुत सारे दलों से गठबंधन कर रही है. गठबंधन वही करते हैं जो कमजोर होते हैं. उन्होंने कहा जब कमजोर किसी से लड़ने के लिए निकलते हैं तो वह गठबंधन करते हैं. नरेश अग्रवाल ने कहा कि अखिलेश यादव कहते हैं कि 403 में 400 सीटें वह जीत रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि इस बार भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है.
ये भी पढ़ें :-
UP Free Ration: यूपी में गरीबों को मुफ्त मिलेगा 'दोगुना राशन', जानें- योजना के बारे में सब कुछ