UP Assembly Election 2022: पूर्व केंद्रीय मंत्री औऱ बीजेपी की ब्राह्मण कमेटी के चेयरमैन शिव प्रताप शुक्ला ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को लेकर बड़ा बयान दिया है. शिव प्रताप शुक्ला (Shiv Pratap Shukla) ने कहा कि प्रियंका गांधी सिर्फ ब्राह्मण होने का दिखावा करती हैं. वह खुद को जबरदस्ती ब्राह्मण बताने की कोशिश करती हैं, जबकि उन्हें ब्राह्मण समाज के लोग ही ब्राह्मण नहीं मानते. ब्राह्मणों को नहीं पता कि प्रियंका किस गोत्र से हैं. राहुल गांधी और प्रियंका को कोई ब्राह्मण नहीं जानता प्रियंका गांधी, जवाहरलाल नेहरू के खानदान से हैं जवाहर लाल नेहरू के बारे में कौन नहीं जानता प्रियंका को ब्राह्मण मानने से पहले जवाहरलाल नेहरू के बारे में जानना होगा प्रियंका के पूर्वज ही ब्राह्मण नहीं थे तो वह कैसे हो सकती हैं.
मैं असली ब्राह्मण हूं– शिव प्रताप शुक्ला
शिव प्रताप शुक्ला ने कहा मैं असली ब्राह्मण हूं और मुझे सारे ब्राह्मण जानते हैं लेकिन प्रियंका गांधी के बारे में कुछ ना कहा जाए तभी अच्छा है. उन्होंने दावा किया कि मौजूदा चुनाव में ब्राह्मण समाज पूरी तरह से बीजेपी के साथ है. ब्राह्मण समाज के लोग राष्ट्रवादी है और वह राष्ट्रवादी पार्टी बीजेपी के साथ ही रहना चाहता है. ब्राह्मण और बीजेपी दोनों राष्ट्रवादी हैं इसमें कोई शक नहीं है. ब्राह्मण समाज राष्ट्रवादियों के साथ है और वह जिन्नावादियों को कतई पसंद नहीं करता वह तोड़फोड़ और हिंसा फैलाने वालों का साथ कतई नहीं दे सकता.
सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है चुनाव
बीजेपी को लेकर ब्राह्मणों का रिस्पांस बहुत अच्छा है कई लोग ब्राह्मणों के नाराज होने का दुष्प्रचार कर खुशफहमी पाले हुए थे लेकिन ब्राह्मणों ने पहले चरण से ही दिखा दिया कि वह खुद राष्ट्रवादी हैं और राष्ट्रवादी पार्टी के साथ ही रहना पसंद करते हैं. पार्टी ने शुरू से ही साफ कर दिया है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जा रहा है सीएम का चेहरा वहां घोषित किया जाता है जहां पहले से कोई मजबूत नेता नहीं होता और किसी एक चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ना होता है योगी के नेतृत्व को लेकर कोई शक नहीं है पीएम मोदी और अमित शाह तक योगी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं. अंतिम फैसला पार्टी नेतृत्व करता है लेकिन पार्टी नेतृत्व ने यह पहले ही साफ कर दिया है कि योगी की अगुवाई में ही चुनाव हो रहा है.
इस बार 300 से भी ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी
शिव प्रताप शुक्ला ने एबीपी गंगा से की गई खास बातचीत में कहा बीजेपी इस बार भी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी, उन्होंने कहा कि विपक्ष के सभी दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं और पार्टी 300 के पार जाएगी. उन्होंने कहा बीजेपी इस बार पूरी तरह विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है मोदी और योगी की सरकार ने गरीबों के लिए काफी कुछ किया है लोग विकास के मुद्दे पर बीजेपी के साथ जुड़ रहे हैं. जाति के नाम पर जुमलेबाजी करने वालों को जनता नकार रही है.
यह भी पढ़ें: