Prayagraj News: यूपी के प्रयागराज के भगवतपुर ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 106 नवनिवाहित जोड़ों की शादी का कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह शामिल हुए. इस कार्यक्रम में पहुंचे सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि आज 106 जोड़ों को आशीर्वाद देने आया हूं. सरकार की योजना का हर गरीब को लाभ मिले, यही सरकार की प्राथमिकता है.


अतीक अहमद को बताया औरंगजेब
कैबिनेट मंत्री सिंह ने पूर्व सांसद एवं बाहुबली अतीक अहमद को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूरा शहर पश्चिमी जानता है औरंगजेब कौन है और उनकी संताने कौन है. उसमें तो बहुत बड़ा एक नाम है और वह अतीक अहमद है. अतीक अहमद को हमने साबरमती जेल में रखा है। उसके सभी गुर्गे एवं रिश्तेदार सब औरंगजेब की संतान ही हैं.


अखिलेश यादव पर साधा निशाना
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अखिलेश यादव के बीजेपी के सांसद एवं विधायको के घर से न निकलने एवं कूटे के सवाल पर कहा कि अखिलेश यादव किसे कब क्या बोल दें पता नहीं होता है. उन्हें चुनाव जीतना मुश्किल लग रहा है, इसलिए झूठ का सहारा ले रहे हैं. उनसे पूछना चाहिए कहां कूटे गए हमारे सांसद एवं विधायक. अखिलेश यादव के ही काशी विश्वनाथ के बयान पर बोले, मैंने स्वंय कैबिनेट के नोट्स पढ़े हैं. एक रुपया भी किसी कैबिनेट के माध्यम से अखिलेश जी के दौरान इस भव्य कार्य मे काशी में नहीं लगा है. साथ ही साथ अखिलेश यादव जी क्यों कह रहे हैं, अखिलेश यादव जी कहेंगे जो चांद पर पहला व्यक्ति गया था, वह भी समाजवादी पार्टी का था.


यह भी पढ़ें:


Jharkhand Para Teachers: पारा शिक्षकों के बदलेंगे दिन, सरकार उठा रही है ये बड़ा कदम, बढ़ेगा इतना वेतन 


MP-PSC Result: रिजल्ट के लिए और करना होगा इंतजार, जानिए वजह और सरकार ने कोर्ट में क्या कहा